Taimur Ali Khan Photos: छोटे नवाब तैमूर अली खान इस समय साउथ अफ्रीका के कैपटाउन शहर में हैं, यहां पर वह मां करीना के कपूर के साथ शर्टलेस होकर टहल रहे हैं. तैमूर अली खान 20 दिसंबर, 2018 को दो साल के हो जाएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर अली खान 20 दिसंबर, 2018 को दो साल के हो जाएंगे और उनके इस जन्मदिन को करीना और सैफ साउथ अफ्रीका में मनाने वाले हैं. इसके लिए वह साउथ अफ्रीका के कैपटाउन शहर पहुंच भी गए हैं और वह तैमूर अली खान के साथ मस्ती भी कर रहे हैं. वहीं करीना और सैफ के साथ तैमूर अली खान की सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हो रही हैं.
छोटे नवाब तैमूर अली खान इन फोटोज में अपनी मां करीना कपूर के साथ शर्टलेस होकर टहलते हुए नजर आ रहे हैं. तैमूर ने पीले और आसमानी रंग का हाफ पेंट पहना हुआ है और इसके साथ ही वह रेड कलर के जूते पहने हुए हैं. इस फोटो में तैमूर क्यूट नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह पापा सैफ अली खान के साथ केपटाउन में साइकल की सवारी भी कर रहे हैं. वहीं करीना और सैफ भी चिल करते नजर आ रहे हैं, इससे पहले सैफ और करीना मुंबई में तैमूर की प्री बर्थडे पार्टी दे चुके हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले दोनों कपल को मुंबई के एयरपोर्ट पर साउथ अफ्रीका के लिए निकलते देखा गया था, इस दौरान तैमूर बेहद खूबसूरत लग रहे थे. सैफ अली खान और करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की अगली फिल्म गुड न्यूज होगी. फिल्म गुड न्यूज में करीना के साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं. इसके साथ ही सैफ अली खान नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन की शूटिंग से समय निकालकर साउथ अफ्रीका गए हैं.
https://www.instagram.com/p/Brfe-q1l22m/
https://www.instagram.com/p/Brft5-JD9f0/
https://www.instagram.com/p/BrcIghPH7bI/
https://www.instagram.com/p/BqEIUugnxkt/