Taimur Ali Khan Playing with Kainaat: सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान रणविजय सिंह की बेटी कैनात के साथ खेलते नजर आए. इस दौरान सोहा अली खान और कुनाल खेमू की बेटी इनाया भी उनके साथ थी. रणविजय सिंह ने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान शायद की लाइमलाइट से दूर रहते हों. फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें खींचने के लिए पलकें बिछाए रहते हैं. हाल ही में तैमूर अपनी कजिन इनाया और रणविजय सिंह सिंगा की बेटी कैनात के साथ खेलते नजर आए. रणविजय सिंह की बेटी कैनात भी बेहद क्यूट है. यह पहली बार नहीं है जब तैमूर के कैनात के साथ खेलते हुए तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए हैं. इस साल की शुरुआत में दोनों साथ खेलते दिखे थे.
कैनात और तैमूर के खेलते हुए एक वीडियो रणविजय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि घर की छत पर तीनों खेलते हुए बेहद क्यूट लग रहा हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सैफ अली खान ने तैमूर की तस्वीरें खींचने पर पाबंदी लगा दी थी. उनका कहना था कि सेलिब्रिटी कल्चर की वजह से तैमूर अली खान पर असर पड़ रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bpi-lO1AfGj/
https://www.instagram.com/p/BpdunLNgfFR/
हालांकि सैफ ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि कैमरा मैन उनके और करीना के अनुरोध पर तैमूर की फोटो खींचना बंद नहीं करेंगे.पिछले दिनों दुनिया भर में हैलोवीन सेलिब्रेट किया गया, जिसमें हर कोई भूतिया लुक पाने की कोशिश करता है. इसी तरह के लुक में तैमूर अली खान भी नजर आए थे. उन्होंने हैलोवीन पार्टी में भूत वाली टी-शर्ट पहनकर नजर आए थे. इस दौरान कैमरामैन फोटो खींचने में पीछे नहीं रहे. हालांकि हैलोवीन वाली टी शर्ट में तैमूर डरावने नहीं बल्कि क्यूट नजर आए. इस दौरान उनकी कजिन और सोहा अली खान की बेटी इनाया भी भूत लुक में दिखीं.
Kriti Sanon Hot Photo: कृति सेनन ने शेयर की शानदार फोटो, बोलीं- वापस जाना चाहती हूं इस खूबसूरत जगह