Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan’s Cute Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर पापा सैफ अली खान के कंधे पर सवार फ्लैग होस्टिंग के लिए पहुंचे क्यूट तैमूर अली खान, वीडियो वायरल

Taimur Ali Khan’s Cute Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर पापा सैफ अली खान के कंधे पर सवार फ्लैग होस्टिंग के लिए पहुंचे क्यूट तैमूर अली खान, वीडियो वायरल

Taimur Ali Khan's Cute Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर पापा सैफ अली खान के कंधे पर सवार होकर फ्लैग होस्टिंग के सिए तैमूर अली खान पुहंचे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर भी दिख रही हैं. तीनों इस वीडियो में बहुत ही सुदंर दिख रहे हैं.

Advertisement
Taimur Ali Khan's Cute Video
  • January 26, 2019 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: गणतंत्र के मौके पर एक्टर सैफ अली खान और वाइफ करीना कपूर के साथ बेटे तैमूर के साथ फ्लैग होस्टिंग करने के लिए नजर आ रहे हैं.यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैफ ने तैमूर को अपने कंधों पर बिठाया हुआ और करीना उनके साथ खड़ी हुई हैं. तीनों इस वीडियो में बहुत प्यारे लग रहे है.

तैमूर अली खान सोशल मीडिया के किड्स स्टार है .सोशल मीडिया पर इनकी छोटी से भी खबर चिंगारी बनकर आग बन जाती है. पिछलो दिनों पिता सैफ अली खान और मां करीना कपूर के साथ ये स्टार साउथ अफ्रीका घुमने गए थे जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी.सभी फोटो में तीनों बहुत ही सुंदर दिख रहे थे.

क्रिसमस डे पर भी इनके कई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे. पिछले दिनों तैमूर अली खान के बर्थडे को भी खास अंदाज में मनाया गया था.  इस दौरान केक काटा गया था और इस पार्टी मेें  तैमूर के दोस्त भी शामिल हुए थे. जानकर हैरानी होगी की इनका प्री-बर्थडे पार्टी भी बनाई गई थी. 

https://www.instagram.com/p/BtF6VxTnwsh/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=11ulp7w3d5mfy&fbclid=IwAR0Eu2PxgorhWWJ2OlLoey4fsH1xYDSYykOlbiF8ku9mCwzyMytOIh7Si4s

https://www.instagram.com/p/BtFqxIfg0mP/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BtFozkSAwWF/?utm_source=ig_embed

 

Tags

Advertisement