Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan video: तैमूर अली खान का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल, देखें वीडियो

Taimur Ali Khan video: तैमूर अली खान का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल, देखें वीडियो

Taimur Ali Khan video: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते है. एक बार फिर नन्हें तैमूर अली अपने क्यूट अवतार से इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. इंटरनेट पर तैमूर अली खान क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तैमूर अली खान नैनी के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Taimur Ali Khan cute video goes viral on internet
  • February 21, 2019 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड किड स्टार अपने माता पिता की तरह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन तैमूर अली खान अपने माता पिता से भी ज्यादा सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. तैमूर अली खान बी टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. तैमूर अली खान की फोटो और वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. तैमूर अली खान पापाराजी को काफी पसंद करते हैं. अक्सर तैमूर पापाराजी को देखकर हंसने लगते हैं. वहीं एक बार फिर तैमूर अली खान का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तैमूर अली खान अपने क्यूट अवतार में नजर आ रहे हैं.

कुछ दिन पहले इंटरनेट पर तैमूर अली खान का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में तैमूर अली खान कैमरामैन को मीडिया कहकर पुकारते हैं. तैमूर का ये क्यूट वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. इससे पहले तैमूर कैमरामैन के अपना नाम भी बता चुके हैं. दरअसल कैमरामैन तैमूर का नाम लेकर बुला रहे थे तैमूर बोलते है इट इज टिम, उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई दिनों तक वायरल हुआ था.

https://www.instagram.com/p/BuJFIiejYAx/

इससे पहले तैमूर अली खान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थी. वायरल फोटो में तैमूर अली खान कुत्ते के साथ नजर आएं थे. फोटो में तैमूर के साथ उनके माता पिता करीना और सैफ अली खान भी साथ में थे. करीना और तैमूर ने एक जैसी शीटर्श पहनी हुईं थी. उनकी ये क्यूट फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थी.

https://www.instagram.com/p/BtvaimPn-Hb/

https://www.instagram.com/p/BtvbsMxnaiz/

https://www.youtube.com/watch?v=CSP7yUawTw4

Tags

Advertisement