बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर अभी सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और उनकी कजिन ईनाया नौमी खेमू से ज्यादा पॉपूलर अभी कोई बच्चे नहीं है. आए दिन करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर की हर एक्टिविटी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उन फोटोज के फैन भी बहुत हैं. शनिवार के एक बार फिर तैमूर और उनकी क्यूट कजिन सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी ईनाया खेमू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुईं. दरअसल ये क्यूट भाई- बहन अपने फ्रेंडस् के साथ मस्ती करने प्ले स्कूल जा रहे थे. नन्हें नवाब तैमूर अली खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और बिलू जींस में बेहद क्यूट लग रहं थे तो वहीं उनकी कजिन सिस्टर ईनाया खेमू ग्रे टी-शर्ट और ब्लू जींस में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रहीं थीं. तैमूर अली खान अपने फेवरेट रेड कलर के स्नीकर शू में स्पोर्टी एटिट्यूड कैरी कर रहे थे वहीं ईनाया ने व्हाइट कलर के स्नीकर शू पहन रखे थे.
बॉलीवुड स्टार किड्स में ये दो नन्हें बच्चे अभी सबकी पहली पसंद बने हुए हैं. तामूरक के साथ सोहा अली खान की बेटी ईनाया खेमू के भी अपने जलवे हैं. हलांकि सैफ अली खान और करीना कपूर की तरह सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी चाहते हैं कि उनके बच्चों को इतनी जिया मीडिया अटेंशन ना मिले. वो भी नार्मल बच्चों की तरह ही अपरनी लाईफ खुलकर अपने तरीके से अंजॉय कर सकें, लेकिन ये बचिचे जहां जाते हैं सबकी निगाहों में रहते हैं.
इन फोटोज में तैमूर अली खान और ईनाया खेमू बड़े ही केयर फ्री अंदाज में कैमरे के देख रहे हैं. दोनों अब कैमरे के सामने इतने कंफर्टेबल हो चुके हैं कि हाथ हिला कर वेभ भी कर रहे हैं. इन फोटोज को देखकर अब ये कहा जा सकता हैं कि नन्हें नवाब और छोटी ईनाया खेमू भी अब कैमरा फ्रेंडली हो गए हैं.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…