Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taimur Ali Khan and cousin Inaaya Naumi Kemmu photo: तैमूर अली खान अपनी बहन ईनाया खेमू के संग चले स्कूल, देखें उनकी मस्ती की तस्वीरें

Taimur Ali Khan and cousin Inaaya Naumi Kemmu photo: तैमूर अली खान अपनी बहन ईनाया खेमू के संग चले स्कूल, देखें उनकी मस्ती की तस्वीरें

Taimur Ali Khan and cousin Inaaya Naumi Kemmu photo: तैमूर अली खान अपनी बहन ईनाया खेमू के संग जब स्कूल के लिए निकलें. रास्ते में उनकी मस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं हैं.

Advertisement
Taimur Ali Khan and cousin Inaaya Naumi Kemmu photo
  • February 9, 2019 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर अभी सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और उनकी कजिन ईनाया नौमी खेमू से ज्यादा पॉपूलर अभी कोई बच्चे नहीं है. आए दिन करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर की हर एक्टिविटी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और उन फोटोज के फैन भी बहुत हैं. शनिवार के एक बार फिर तैमूर और उनकी क्यूट कजिन सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी ईनाया खेमू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुईं. दरअसल ये क्यूट भाई- बहन अपने फ्रेंडस् के साथ मस्ती करने प्ले स्कूल जा रहे थे. नन्हें नवाब तैमूर अली खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और बिलू जींस में बेहद क्यूट लग रहं थे तो वहीं उनकी कजिन सिस्टर ईनाया खेमू ग्रे टी-शर्ट और ब्लू जींस में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रहीं थीं. तैमूर अली खान अपने फेवरेट रेड कलर के स्नीकर शू में स्पोर्टी एटिट्यूड कैरी कर रहे थे वहीं ईनाया ने व्हाइट कलर के स्नीकर शू पहन रखे थे.

बॉलीवुड स्टार किड्स में ये दो नन्हें बच्चे अभी सबकी पहली पसंद बने हुए हैं. तामूरक के साथ सोहा अली खान की बेटी ईनाया खेमू के भी अपने जलवे हैं. हलांकि सैफ अली खान और करीना कपूर की तरह सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू भी चाहते हैं कि उनके बच्चों को इतनी जिया मीडिया अटेंशन ना मिले. वो भी नार्मल बच्चों की तरह ही अपरनी लाईफ खुलकर अपने तरीके से अंजॉय कर सकें, लेकिन ये बचिचे जहां जाते हैं सबकी निगाहों में रहते हैं.

 इन फोटोज में तैमूर अली खान और ईनाया खेमू बड़े ही केयर फ्री अंदाज में कैमरे के देख रहे हैं. दोनों अब कैमरे के सामने इतने कंफर्टेबल हो चुके हैं कि हाथ हिला कर वेभ भी कर रहे हैं.  इन फोटोज को देखकर अब ये कहा जा सकता हैं कि नन्हें नवाब और छोटी ईनाया खेमू भी अब कैमरा फ्रेंडली हो गए हैं.

Taimur Ali Khan Dont like Kareena kapoor in Makeup: बेटे तैमूर खान को नहीं पसंद मां करीना कपूर का मेकअप करना

Taimur Ali Khan Cute Photo: ग्रीन गॉगल, ब्लू कुर्ता और मैचिंग सैंडल पहन पापा सैफ अली खान के साथ घूमने निकले तैमूर अली खान, देखें क्यूट फोटो

https://www.instagram.com/p/BtoEkhjHxbQ/

https://www.instagram.com/p/Btig7mIHyPO/

Tags

Advertisement