Tabu: तब्बू के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, जानें अब किस फिल्म में बिखेरेंगी अपना जलवा

नई दिल्ली : ‘क्रू’ के बाद तब्बू एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली ये एक्ट्रेस जल्द ही विदेश में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. ख़बरों के मुताबिक एक्ट्रेस ”ड्यून: प्रोफेसी” सीरीज में अहम भूमिका में नजर आएंगी. बता दें कि इस सीरीज […]

Advertisement
Tabu: तब्बू के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट, जानें अब किस फिल्म में बिखेरेंगी अपना जलवा

Shiwani Mishra

  • May 14, 2024 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली : ‘क्रू’ के बाद तब्बू एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली ये एक्ट्रेस जल्द ही विदेश में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. ख़बरों के मुताबिक एक्ट्रेस ”ड्यून: प्रोफेसी” सीरीज में अहम भूमिका में नजर आएंगी. बता दें कि इस सीरीज में वो अपने किरदार को दोबारा निभाएंगी.

also read

Alert: अब आपको सरकारी सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, सरकार जल्द ला रही है नया डिजिटल पोर्टल

इस फिल्म में बिखेरेंगी अपना जलवा

Tabu Gets Big Project Dune-prophecy After Crew Actress Will Recur In The  Role Of Sister Francesca

The Role Of Sister Francesca

टीवी सीरीज मूल रूप से 2019 में “ड्यून: द सिस्टरहुड” के रूप में रिलीज़ हुई थी. बता दें कि ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे. एंडरसन के उपन्यास ‘सिस्टरहुड ऑफ ड्यून’ से प्रेरित, इस सीरीज की रिलीज डेट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि तब्बू इस सीरीज में सिस्टर फ्रांसेस्का की किरदार निभाएंगी, इस टीवी सीरीज में वो एक मजबूत, बुद्धिमान और आकर्षक महिला की भूमिका निभाती नज़र आएंगी हैं.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है अभिनेत्री

तब्बू भारतीय सिनेमा सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी है. ‘चीनी कम’, ‘हैदर’, और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. बता दें कि वे सात फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं. तब्बू ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द नेमसेक’ और ‘ए सूटेबल बॉय’ जैसी विदेशी प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं.

also read

Ghatkopar hoarding collapses: मुंबई हादसे में अब तक 8 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisement