November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tabu Birthday: मेहनत और लगन से बॉलीवुड में तब्बू ने बनाई पहचान, जानें कैसे खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य
Tabu Birthday: मेहनत और लगन से बॉलीवुड में तब्बू ने बनाई पहचान, जानें कैसे खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

Tabu Birthday: मेहनत और लगन से बॉलीवुड में तब्बू ने बनाई पहचान, जानें कैसे खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : November 4, 2023, 3:10 pm IST
  • Google News
नई दिल्लीः तब्बू हिंदी सिनेमा की शानदार अदाकाराओं में से एक हैं, 4 नवंबर 2023 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहीं तब्बू पिछले 4 दशकों से इंडस्ट्री पर अपना शानदार अभिनय कर रहीं तब्बू की प्रोफेशनल लाइफ के पन्ने तो हर कोई पढ़ चुका है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा एक राज ही है।

तब्बू का असली नाम

1971 में जन्मीं तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। उनकी परवरिश हैदराबाद में हुई है। मां ने बतौर सिंगल मदर तब्बू की परवरिश की। जब तब्बू 3 साल की थीं, तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। मां स्कूल में टीचर थीं। सेंट ऐनी हाई स्कूल में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद तब्बू मुंबई में आ गई थीं।

फिल्मों में किया है शानदार अभिनय

तब्बू ने अपने करियर में ‘माचिस’, ‘बॉर्डर’, ‘चांदनी बार’, ‘विरासत’, ‘चीनी कम’, ‘दृश्यम’, ‘हैदर’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी बेहतरीन हिंदी फिल्में दी हैं। अभिनेत्री को उनके शानदार अभिनय के लिए दो बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। साथ ही वह पद्मश्री जैसा सम्मान भी अपने नाम कर चुकी हैं। 52 की उम्र में भी तब्बू अपने फैशन स्टेटमेंट और फिटनेस से यंग हसीनाओं को टक्कर देती नजर आती हैं। तब्बू हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली और मराठी भाषाओं की भी फिल्में कर चुकी हैं।

क्या है सिंगल रहने की वजह ?

52 की हो चुकीं तब्बू आज भी सिंगल हैं, और अभिनेत्री ने इसका कारण अजय देवगन को बताया था। एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कहा था कि मैं और अजय एक-दूजे को 25 वर्ष से जानते हैं। बचपन में अजय देवगन, तब्बू के कजिन समीर आर्य के पड़ोसी और करीबी दोस्त हुआ करते थे। जब अभिनेत्री छोटी थीं तब समीर और अजय उन पर कड़ी नजर रखते थे। तब्बू ने यह भी खुलासा किया था कि जब भी कोई लड़का उन्हें देखता था कजिन और अजय मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे। दोनों की वजह से ही तब्बू आज तक अकेली हैं।

सलमान खान संग विवाद में फंस चुकी हैं

1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान को-स्टार्स सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी के अलावा तब्बू पर भी जोधपुर जिले के कांकाणी गांव के बाहरी इलाके में दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था। हालांकि, बाद में तब्बू को बरी कर दिया गया था।

करोड़ों की संपत्ति

तब्बू आज एक लग्जरी जिंदगी जीती हैं। अभिनेत्री ने अपनी मेहनत के दम पर करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया है। खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री की कुछ संपत्ति तकरीबन 22 करोड़ रुपये है। हर महीने वह 25 लाख रुपये से ज्यादा तक की कमाई करती हैं। जानकारी है कि तब्बू एक फिल्म के लिए 2-4 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। अभिनेत्री का मुंबई सहित हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है। साथ ही उनके पास बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज बेंज एस क्लास, फॉर्च्यूनर और ऑडी क्यू 7 जैसी लग्जरी गाड़िया देखने को मिलती हैं।

यह भी पढ़ें –

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन