मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta ka Ooltah Chasmah ) बीते 13 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो के हर एक किरदार को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. शो के किरदार दर्शकों के घर का हिस्सा बन चुके हैं. शो में काम करने वाले कलाकारों को उनके असली नाम की बजाय उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. ऐसे में शो के कलाकारों से जुड़ी कोई भी खबर आग की तरह फ़ैल जाती है. खबरें हैं कि तारक मेहता के टप्पू जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं. हाल ही में, मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के अफेयर ( TMKOC fame Babita and Tappu affair ) की खबरें चर्चा में थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 13 सालों से टेलेविज़न पर छाया हुआ है. इस शो के किरदारों को दर्शक उनके नाम से जानते हैं, ऐसे में इस 13 साल के लंबे सफर में कई किरदार आए और गए, इस दौरान कई ऐसे कलाकार भी रहे जिन्होंने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. इसी कड़ी में अब टप्पू यानी राज अनादकत का नाम भी जुड़ने जा रहा है. खबरें हैं कि टप्पू जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं. इस बारे में शो की क्रू का कहना है कि राज के साथ तालमेल बैठाने में काफी मुश्किल होती है, और अब राज खुद ही शो को अलविदा कह रहे हैं.
टप्पू यानी राज के शो छोड़ने की बात पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कहते हैं कि अभी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
तारक मेहता के टप्पू यानी राज अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. बीते दिनों टप्पू और जेठालाल यानी राज और दिलीप जोशी के लड़ाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, जिसका खंडन खुद दिलीप जोशी ने किया था. इसके बाद राज और मुनमुन यानी टप्पू और बबिता जी के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी, ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अफेयर की खबरों के चलते राज ने इस शो को अलविदा कहा है.
साल 2017 में तारक मेहता के पुराने टप्पू यानि भव्या गाँधी ने इस शो को अलविदा कहा था, भव्या को अपने करियर में नई चीज़ें एक्सप्लोर करनी थी इसलिए उन्होंने इस शो को अलविदा कहा था, जिसके बाद राज इस शो का हिस्सा बने थे. राज को टप्पू के रूप में एक्सेप्ट करने में दर्शकों को काफी समय लगा था. अब राज के बाद किसी और नए टप्पू को दर्शक अपना पाएंगे या नहीं यह तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…