मुंबई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। ये शो आज भी दर्शकों का लोकप्रिय बना हुआ है। बीते दिनों खबरें थी कि तारक मेहता में दयाबेन की वापसी होने वाली है। भले ही वो 5 सालों से शो में नजर नहीं आ रहीं लेकिन फिर भी लोगों में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। अब जैसे ही दयाबेन की शो में वापसी की खबर आई है तो दर्शकों के चेहरे फिर से खिल उठे हैं। छोटी दयाबेन जो दिखने में भले ही दयाबेन की तरह नहीं है लेकिन इनकी आवाज हुबहू दयाबेन से मिलती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की है जो दयाबेन की आवाज को फुल कॉपी कर रही है और इसकी झलक वो वीडियो में दिखा भी रही हैं। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।आपको सुनकर यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये दयाबेन नहीं बल्कि कोई और हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब कभी भी दया बेन के रूप में दिशा वकानी की वापसी नहीं होगी। इस बात की पुष्टि खुद तारक मेहता के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने की है। असित मोदी ने बताया कि अब नई दया बेन के लिए ऑडिशंस शुरू हो गए हैं।
दिशा 5 साल से शो में वापस नहीं आई हैं, और अब जाकर दिशा वकानी को रिप्लेस किया जा रहा है। इस रिप्लेसमेंट में 5 साल क्यों लगे इसपर आसित मोदी ने कहा कि, ‘हमें ये फैसला लेने में इसलिए इतना समय इसलिए लगा क्योंकि दिशा ने शादी के बाद भी काम किया, उन्होंने फिर ब्रेक लिया क्योंकि उनका बेबी होने वाला था इसके बाद उन्होंने उस ब्रेक को आगे बरकरार रखा क्योंकि अपने बच्ची की परिवरिश में ध्यान देना चाहती थी।
उन्होंने कभी शो नहीं छोड़ा, इसलिए हमें उम्मीद थी कि दिशा वापस आएंगी, लेकिन फिर कोविड आ गया और उस वक्त शूटिंग के वक्त काफी रेस्ट्रिक्शन्स थीं। हम उस वक्त भी पूरा ध्यान रख रहे थे, लेकिन दिशा ने कहा कि वह वापस शूटिंग करने से थोड़ा डर रही हैं. हमने फिर भी इंतज़ार किया क्योंकि दिशा के साथ हमारे रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन अब हाल ही में उन्हें दूसरा बेबी हुआ है और अब वो वापसी नहीं कर पाएंगी. इसलिए अब हमने दया बेन के लिए ऑडिशंस शुरू कर दिए हैं।’
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…