मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। अब ये शो अपने 15वें साल में पहुंच चुका है। इतने सालों में ‘तारक मेहता’ से कई लोग जुड़े और कई इस शो को अलविदा कह गए, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो पिछले 14 सालों से इस शो से जुड़े हुए हैं। तारक मेहता के किरदारों की अक्सर बचपन और कुछ पुराने दिनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में इसी शो की एक फेमस भाभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब हाल ही में इंस्टाग्राम पर तारक मेहता की एक एक्ट्रेस की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस से वैसे तो आप सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं, लेकिन उनके कॉलेज के दिनों की इस तस्वीर को देखकर आपको थोड़ी कन्फ्यूजन हो सकती है। तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि तस्वीर में नजर आ रहीं ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तारक मेहता शो में डॉ हाथी की पत्नी का किरदार निभाने वालीं कोमल भाभी हैं, जो पिछले 14 सालों से इस शो से जुड़ी हुई हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस अम्बिका उर्फ़ सालों से कोमल भाभी का किरदार निभा रही हैं। इस शो में उनके किरदार के लिए उन्हें बहुत प्यार भी मिलता है। उनके किरदार की तरह ही उनकी इस तस्वीर पर भी फैंस ने खूब प्यार लुटाया और मजेदार कमेंट भी किए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप बहुत सही लग रही हैं’। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत ही खूबसूरत हैं, ऐसे ही हमेशा चमकते रहिए।’ कुछ फैंस ने ये भी लिखा ये हमारी कोमल भाभी हैं। एक तरफ जहां दिलीप जोशी, अम्बिका, मुनमुन दत्ता जैसे एक्टर्स पिछले 15 साल से असित मोदी के शो ‘तारक मेहता’ से जुड़े हुए हैं, तो वहीं शैलेश लोढ़ा, दिशा वकानी, नेहा मेहता जैसी फेमस एक्टर्स ने शो को छोड़ दिया है।
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…
कभी कट्टर दुश्मन रहे पाकिस्तान को इतनी तवज्जों देने को लेकर यूनुस सरकार की भारत…
छुट्टियों के बीच शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का…
रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन को नहीं बख्शा है। क्रिसमस वाले दिन…
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…