मुंबई: कभी Dayaben का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस Disha Vakani अपने इस किरदार से लाखों दिलों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि वो लंबे समय से शो का हिस्सा नहीं हैं, आगे भी उनके शो में काम करने की उम्मीदें न के बराबर है। मेकर्स भी इस बात से बेहद परेशान है क्योंकि दयाबेन किसी […]
मुंबई: कभी Dayaben का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस Disha Vakani अपने इस किरदार से लाखों दिलों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि वो लंबे समय से शो का हिस्सा नहीं हैं, आगे भी उनके शो में काम करने की उम्मीदें न के बराबर है। मेकर्स भी इस बात से बेहद परेशान है क्योंकि दयाबेन किसी और को दया के रोल में शायद ही एक्सेप्ट कर पाएंगे।
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से लोगों को खूब मनोरंजन कर रहा है। इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों का खूब दिल जीता। दया बेन (Dayaben) को लेकर लोगों के मन में काफी प्यार नजर आता है। दिशा वकानी (Disha Vakani) साल 2017 से शो में नहीं दिखी हैं लेकिन लोग आज भी उन्हें काफी प्यार देते हैं। चुलबुल सी दिखने वाली दिशा वकानी ना सिर्फ टीवी एक्ट्रेस हैं बल्कि कई फिल्मों में भी अपना जादू दिखा चुकी है। यही नहीं वो बी-ग्रेड फिल्म में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं।
17 अगस्त 1978 को अहमदाबाद में जन्मी दिशा वकानी ने साल 2004 में टीवी सीरियल खिचड़ी से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। उन्होंने ना केवल हिंदी में बल्कि गुजराती भाषाओं में भी काम किया। इसके बाद दिशा टीवी शो आहट , इंस्टेंट खिचड़ी और रेशम दांत में भी दिखीं। टीवी सीरियल के अलावा दिशा बॉलीवुड की कई फिल्मों में छोटे रोल भी प्ले कर चुकी है।
फिल्म जोधा-अकबर (Jodha Akbar) में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) कई दासियों से घिरी नजर आती थी। इन दासियों में दिशा वकानी भी थी। जिन्होंने फिल्म में माधवी नामक किरदार की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और हरमन बावेजा की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ (Love Story 2050) में भी दिखीं थी।
इसके अलावा वो आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘मंगल पांडे’ (Mangal Pandey: The Rising) में भी नजर आई थी। साथ ही फिल्म सी कोकंपनी (C Kkompany) में भी दिशा नजर आई थी। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, तुषार कपूर और अन्य कई एक्टर दिखे थे।
साल 2008 में दिशा वकानी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का रोल मिला था। इस शो में वो लीड रोल में दिखी। तारक मेहता के बाद से दिशा की किस्मत बदल गई और वो हर घर में दयाबेन के नाम से पहचानी जाने लगी। लोग उन्हें दया बेन के नाम से ही जानने लगे।
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार