Advertisement

TMKOC: शो में सबका पसंदीदा कलाकार है ये, फोटो देख क्या पहचान पाए आप

मुंबई:‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ टीवी का फेमस काॅमेडी शो में से एक है। इस शो में काम करने के बाद कई कलाकार आज अपनी खास पहचान बना चुके हैं। यही वजह है कि शो में कई कलाकार 15 सालों से लगातार जुड़े हुए हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम के कलाकार की […]

Advertisement
TMKOC: शो में सबका पसंदीदा कलाकार है ये, फोटो देख क्या पहचान पाए आप
  • August 28, 2022 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई:‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ टीवी का फेमस काॅमेडी शो में से एक है। इस शो में काम करने के बाद कई कलाकार आज अपनी खास पहचान बना चुके हैं। यही वजह है कि शो में कई कलाकार 15 सालों से लगातार जुड़े हुए हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम के कलाकार की एक बेहद पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर उस व्यक्ति को पहचानना बड़ा टास्क बन गया है।

कौन हैं ये ?

क्या आप पहचान पाए कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ये कौन सी अभिनेत्री हैं? आपको एक हिंट दें देते हैं कि इस एक्ट्रेस को तारक मेहता पर सभी से बेहद प्यार मिला, लेकिन अब ये शो का हिस्सा नहीं हैं। फैंस उन्हें आज भी बेहद याद करते हैं। इन्होंने शो से अलविदा कह दिया था।

छोटी-सी दयाबेन

ये छोटी-सी प्यारी बच्ची जेठलाल की पत्नी और टप्पू की मां, गरबा क्वीन ‘दयाबेन’ हैं। ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो तारक मेहता का उलट चश्मा की जान, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) की है। उनकी बचपन की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैऔर इसमें ये काफी सुंदर भी लग रही हैं।

शो में नहीं लौट रहीं Disha

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। शो का सबसे फेमस कैरेक्टर दयाबेन पिछले चार सालों से शो से गायब है, जिनके बिना शो देखने में दर्शकों को मजा नहीं आ रहा है। दर्शक दयाबेन का गरबा और उनकी अनोखी हंसी को बेहद याद कर रहे है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स भी इस कमी को जल्द ही पूरा करना चाहते हैं। काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। आपको बता दें, अभी तक शो को दयाबेन नहीं मिली है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement