Advertisement

TMKOC: टीम की पुरानी तस्वीर वायरल, जेठालाल और चंपकलाल को पहचान नहीं पाएंगे आप

मुंबई: टेलीविजन में बीते 14 साल से छाए कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को सभी पसंद करते हैं।अगर आप भी इस शो के फैन हैं तो आपके लिए आज एक खास चैलेंज है। शो में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘तारक मेहता […]

Advertisement
TMKOC: टीम की पुरानी तस्वीर वायरल, जेठालाल और चंपकलाल को पहचान नहीं पाएंगे आप
  • August 20, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टेलीविजन में बीते 14 साल से छाए कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को सभी पसंद करते हैं।अगर आप भी इस शो के फैन हैं तो आपके लिए आज एक खास चैलेंज है। शो में बाघा का किरदार निभाने वाले एक्टर तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम की एक बेहद पुरानी तस्वीर साझा की। इस तस्वीर को देखकर कलाकारों को पहचानना बड़ा टास्क बन गया है।

इस तस्वीर की बात करें तो यहां पर कुछ लोग एक खूबसूरत बीच पर खड़े दिख रहे हैं। लेकिन क्या आप पहचान पाए कि इस तस्वीर में बाघा, जेठालाल, बाबूजी और कई ऐसे लोग हैं जो आज आपके पसंदीदा कलाकार हैं। इस तस्वीर से ये बात तो साफ़ है कि शो की टीम एक परिवार की तरह है जो आज सालों बाद भी साथ में काम कर रही है। ये सभी एक दूसरे की पुरानी यादें किसी फैमिली के सदस्य की तरह संभाल कर रखते है।

कहा हैं तस्वीर में चंपक लाल ?

इस फोटो की बात करें तो इसमें जेठालाल यानी दिलीप जोशी रेड कलर की टीशर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट में दिख रहे हैं। वहीं बाबूजी यानी अमित भट्ट उनके पीछे खड़े हैं। तो बाघा यानी तन्मय सबसे कोने में कैप लगाए नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि खुद तन्मय को अपने फैंस को बताना पड़ रहा है कि वो भी इस तस्वीर में हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए तन्मय वेकारिया ने कैप्शन में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे की एक तस्वीर …… में भी मौजूद हूं।’

गौरतलब है कि सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 साल पहले प्रसारित हुआ है। शो के किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। यह शो आए दिन समाज में जागरुकता वाले एपिसोड भी बनाता है और देश के अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति को एक ही सोसाइटी में संजोकर पेश करता है।

 

UP: लड़की को निर्वस्त्र पीटने के मामले में ओपी राजभर का शर्मनाक बयान, कहा- ऐसी घटनाएं तो….

हॉस्टल खाली कराने पर मचा बवाल, दो गुटों में मारपीट के बाद कार्रवाई

Advertisement