Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की जगह अब ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं दयाबेन का रोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की जगह अब ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं दयाबेन का रोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इन दिनों सबसे ज्यादा दयाबेन के किरदार को मिस किया जा रहा है. वहीं दिशा वकानी के शो से जाने बाद अब शो निर्माता शो में नई दयाबेन की एंट्री के लिए ऑडिशन में लगे हैं. इसी बीच कुछ एक्ट्रेस के नाम सामने आएं हैं जो अपने अभिनय से इस शो में दयाबेन की कमी को पूरा कर सकती हैं.

Advertisement
  • April 11, 2019 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी जगत का सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है. लेकिन इन दिनों इस शो में दयाबेन को सबसे ज्यादा मिस किया जा रहा है. दिशा वकानी के बाद अब शो निर्माता दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन ले रहे हैं. वहीं दयाबेन के रोल के लिए कुछ टीवी एक्ट्रेस के नाम भी सामने आए हैं, जिसमें सबसे पहले नम्बर पर हैं शिल्पा शिंदे. ऐसा माना जा रहा है कि शिल्पा शिंदे दयाबेन का किरदार निभाने के लिए एक दम प्रफेक्ट हैं. इससे पहले शिल्पा शिंदे भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भीभी का रोल अदा कर चुकी हैं और साथ ही सलमान खान का सबसे फेमस टीवी शो बिगा बॉस 11 की विजेता रह चुकी है.

इसके बाद दूसरा नाम आता है सुमोना चक्रवर्ती. द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की सह कलाकार और भूरी का रोल प्ले करने वाली सुमोना भी दयाबेंन के किरदार के लिए एक दम प्रफेक्ट मानी जा रही हैं. इससे पहले सुमोना कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं. लेकिन द कपिल शर्मा शो से उन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. वहीं तीसरा नम्बर इस लिस्ट में आता है सुगंधा मिश्रा का.

https://www.instagram.com/p/Bm3E5SNA9yZ/

कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा भी इस दयाबेन के किरदार के लिए एक दम सही मानी जा रही हैं, कहा जा रहा है कि जिस तरह का दयाबेन का रोल शो में दिखाया गया है सुगंधा मिश्रा उस रोल में फिट बैठ सकती हैं. दरअसल, दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं जिसके बाद से उन्होंने अब तक शो में वापसी नहीं की है. इसके चलते शो निर्माता उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और साथ ही दिशा भी फिलहाल शो में वापसी के मूड में नहीं हैं. 

https://www.instagram.com/p/BwFmb6wlnaJ/

इस बारे में बात करते हुए दिशा ने बताया कि वे अभी फिलहाल किसी भी शो में काम नहीं करना चाहती. दिशा का कहना हा कि वे अभी कुछ और वक्त अपनी बेटी के साथ बिताना चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने शो में ना लौटने का फैसला किया है. इतना ही नहीं शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी सोनू उर्फ निधि भानुशाली शो छोड़ रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि निधि भानुशाली अपनी पढ़ाई के चलते शो से अलविदा कह दिया.

https://www.instagram.com/p/BvHqsZYlsvt/

https://www.instagram.com/p/BwE5EB_Fc2m/

Kasautii Zindagii Kay 2: एरिका फर्नांडिस अपने शो कसौटी ज़िन्दगी के को-स्टार पार्थ समथान को कर रही हैं डेट, जानिए क्या है सच

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन दिशा वकानी के बाद अब इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा

Tags

Advertisement