Advertisement

तारक मेहता के सेट पर भरा पानी, बारिश के कारण रुकी है शूटिंग

मुंबई, टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग दो दिनों से रुकी हुई है. इसके पीछे कारण है मुंबई की बारिश. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के कारण पूरे सेट पर पानी भर गया है, जिससे शूटिंग नहीं हो पा रही है. कहा जा रहा है कि बारिश के चलते शूटिंग कल […]

Advertisement
तारक मेहता के सेट पर भरा पानी, बारिश के कारण रुकी है शूटिंग
  • July 1, 2022 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग दो दिनों से रुकी हुई है. इसके पीछे कारण है मुंबई की बारिश. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के कारण पूरे सेट पर पानी भर गया है, जिससे शूटिंग नहीं हो पा रही है. कहा जा रहा है कि बारिश के चलते शूटिंग कल यानी 2 जुलाई को भी बंद रखनी पड़ सकती है. हालांकि, शो के मेकर्स ने इसपर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

14 साल से हिट है शो

शो की बात करें तो यह अबतक का सबसे लंबा चलने वाला शो है, शो में जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. दोनों की नटखट नोंकझोंक ने सभी का मन लुभाया और उनका भरपूर मनोरंजन किया. हालांकि, शो को कई कास्ट मेंबर्स ने अलविदा कहा, लेकिन इसकी टीआरपी में ज्यादा बदलाव नहीं आया. यह शो आज भी सक्सेस्फुली चल रहा है.

पिछले दिनों खबर आई थी कि शो में नई दयाबेन आने वाली हैं और इस किरदार के लिए राखी विजन को फाइनल कर दिया गया है, लेकिन फिर राखी ने खुद इन खबरों को गलत बताया.

फैंस के लिए खुशखबरी

किरण भट्ट शो में घनश्याम नायक को रिप्लेस करने वाले हैं, जैसा कि सभी जानते हैं घनश्याम नायक अब हमारे बीच नहीं हैं, 3 अक्टूबर 2021 को उनकी कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी. शो में वे नट्टू काका का किरदार निभाते थे, अब किरण भट्ट नट्टू काका का किरदार निभाने वाले हैं, बता दें इस शो और इसके किरदार ने लोगों के बीच घनश्याम नायक को पॉपुलर बना दिया था. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, मज़ेदार बात तो ये है कि घनश्याम नायक और किरण भट्ट सालों पुराने दोस्त थे.

 

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

Advertisement