मुंबई, एशिया कप 2022 में भारत की जीत पर पूरा देश इस समय जश्न मना रहा है, हर तरफ खुशी का माहौल है. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत अपने नाम की है. क्या फैंस, क्या सेलेब्स… हर कोई गेम फिनिशर हार्दिक पंड्या की तारीफ़ कर रहा है. भारत की जीत […]
मुंबई, एशिया कप 2022 में भारत की जीत पर पूरा देश इस समय जश्न मना रहा है, हर तरफ खुशी का माहौल है. भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत अपने नाम की है. क्या फैंस, क्या सेलेब्स… हर कोई गेम फिनिशर हार्दिक पंड्या की तारीफ़ कर रहा है. भारत की जीत के इस जश्न से इतर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का ट्वीट कुछ अलग ही मुद्दा उठाए हुए है.
एक ओर जहां रविवार रात को मैच खत्म होने के बाद हर कोई गौरान्वित महसूस कर रहा है तो वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने टीम इंडिया को सवालों के घेरे में ला दिया. अब असित कुमार मोदी ने ऐसा क्या कहा है जिसके चलते वो घिर गए हैं आइए आपको बताते हैं. दरअसल, प्रोड्यूसर ने बीती रात 12 बजे भारत के मैच जीतने के बाद एक ट्वीट किया जो तेज़ी से वायरल हो रहा है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- पाकिस्तानी क्रिकेटर ज्यादातर अपनी मातृभाषा हिंदी और उर्दू में बात करते हैं जबकि अपने क्रिकेटर ज्यादातर इंग्लिश में बात करते हैं, आपका क्या विचार है?
भारत की जीत के जश्न के बीच असित मोदी का ये ट्वीट यूज़र्स को रास नहीं आया, वहीं यूजर्स से पूछा गया उनक ये सवाल वायरल हो रहा है. कई लोगों ने असित कुमार मोदी को ट्रोल किया है तो कईयों ने मजे भी लिए, एक यूजर ने असित मोदी को जवाब देते हुए लिखा- उन्हें आती नहीं इसलिए तो वहीं दूसरे ने लिखा- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में इसे मुद्दा रखिए और बबल गम की तरह इसे भी खींचिए। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तरफ से पक्ष रखते हुए यूजर बोला- वो इंग्लिश में नहीं बोलते क्योंकि उन्हें अंग्रेजी आती हैं है हमारे प्लेयर्स को आती है इसलिए वो बोलते हैं.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार