मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया, अब शो को नए नट्टू काका मिल गए हैं. दिग्गज थियेटर आर्टिस्ट किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे. किरण भट्ट गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं. बतौर नट्टू काका किरण भट्ट का पहला […]
मुंबई, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया, अब शो को नए नट्टू काका मिल गए हैं. दिग्गज थियेटर आर्टिस्ट किरण भट्ट नए नट्टू काका का किरदार निभाएंगे. किरण भट्ट गुजराती थिएटर के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं. बतौर नट्टू काका किरण भट्ट का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो चुका है, इसपर दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसी कड़ी में अब घनश्याम नायक यानी पुराने नट्टू काका के बेटे विकास ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
शो में नए नट्टू काका को देखकर बहुत से फैंस की मिली जुली फीलिंग्स रही होंगी लेकिन इस बात पर गौर करना जरूरी है कि आखिर घनश्याम नायक यानी पुराने नट्टू काका के बेटे विकास इस पर क्या सोचते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबित विकास ने बताया, ‘मुझे लगता है किरण भट्ट जी जिन्हें नट्टू काका के रोल के लिए लाया गया है वो शायद उस रोल के साथ न्याय कर पाएंगे जो ऑरिजनली मेरे पिता द्वारा निभाया जा रहा था.’ उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता और किरण भट्ट दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी थी.
किरण भट्ट तारक मेहता में एक्टिंग के साथ-साथ इन दिनों गुजराती थिएटर में एक शो डायरेक्ट भी कर रहे हैं. डायरेक्टर होने पर किरण भट्ट कहते हैं, “मैं पेशे से गुजराती थिएटर में कई शोज का प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हूं. अभी मेरी डायरेक्शन में दो प्ले चल रहे हैं, एक प्ले में केतकी दवे और दूसरे में संगीता जोशी, हेमंत झा जैसे वेटरन एक्टर्स हैं. मैं रोजाना शूटिंग और डायरेक्शन में तालमेल बैठने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. मैंने कई सीरियल और फिल्में दोस्ती यारी में ही की हैं. हालांकि, अब दस साल के बाद मैंने टीवी पर वापसी की है, मैंने क्योंकि सास बहू थी में फेमस एक्ट्रेस केतकी दवे के भाई का किरदार निभाया था.” इसके साथ ही किरण भट्ट ने राम गोपाल वर्मा की रंगीला, सत्या जैसी फिल्में दोस्ती-यारी में ही की है.
अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार