मुंबई, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में करीब 5 साल से दयाबेन गायब हैं. इस बीच कई बार खबरें आती रहीं कि जल्द ही दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में लौट सकती हैं लेकिन फिर इन तरह की खबरों का खंडन कर दिया गया. बीते दिनों शो के निर्माता असित मोदी ने कहा कि दयाबेन […]
मुंबई, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ में करीब 5 साल से दयाबेन गायब हैं. इस बीच कई बार खबरें आती रहीं कि जल्द ही दयाबेन यानी दिशा वकानी शो में लौट सकती हैं लेकिन फिर इन तरह की खबरों का खंडन कर दिया गया. बीते दिनों शो के निर्माता असित मोदी ने कहा कि दयाबेन को वापस लाने पर विचार किया जा रहा है, हालांकि असित मोदी ने ये साफ कर दिया कि दयाबेन के रूप में अब कोई नया चेहरा देखने को मिलने वाला है. ‘तारक मेहता‘ का एक प्रोमो भी जारी कर दिया गया जिसमें दयाबेन के भाई सुंदरलाल, जेठालाल से कहते हैं कि दया वापस आ रही हैं, ये सुनकर जेठालाल और सोसाइटी वाले बहुत खुश होते हैं, लेकिन फिर दर्शकों की उम्मीद टूट जाती है और दयाबेन की वापसी नहीं होती है.
दयाबेन के शो में न आने से यूज़र्स काफी गुस्सा है, वे सोशल मीडिया पर मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने कहा कि मेकर्स जानबूझ के उनकी फीलिंग्स के साथ खेल रहे हैं. तो कुछ ने लिखा कि दयाबेन अब कभी शो में नहीं आने वाली हैं, ये सब बस टीआरपी बढ़ाने का फंडा है. कुछ यूज़र्स ने तो यहाँ तक कह दिया कि राइटर को चेंज कर दो प्लीज, कैसे-कैसे बकवास स्टोरी लिख रहा है ये और हमें झेलना पड़ रहा है.
एक ओर जहाँ फैंस दया बेन के एंट्री को लेकर एक्ससाइटेड हैं तो वहीं दूसरी और कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो दिशा वकानी के शो छोड़ने की खबरों पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच, खबर आ रही है कि दया बेन का ये आइकोनिक रोल मशहूर टेलीविज़न स्टार दिव्यांका त्रिपाठी को भी ऑफर किया गया था, लेकिन एकट्रेस ने ये रोल करने से मना कर दिया था.
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्यांका ऐसा रोल नहीं करना चाहती थीं जो पहले से ही किसी कलाकार द्वारा स्थापित किया जा चुका हो, इसलिए उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था. साथ ही एक्ट्रेस की डिमांड थी कि जो रोल उन्हें ऑफर किया जाए वो फ्रेश हो.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें