Advertisement

TMKOC: दिवाली की सफाई करते-करते जेठालाल ने बापू जी पर ही फेंक मारी झाड़ू, फिर जो हुआ..

मुंबई. कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है और अभी से ही लोगों में दिवाली का उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में, सोशल मीडिया पर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो तारक मेहता के दिवाली एपिसोड का है. दिवाली […]

Advertisement
TMKOC: दिवाली की सफाई करते-करते जेठालाल ने बापू जी पर ही फेंक मारी झाड़ू, फिर जो हुआ..
  • October 22, 2022 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. कुछ ही दिनों में दिवाली आने वाली है और अभी से ही लोगों में दिवाली का उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में, सोशल मीडिया पर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो तारक मेहता के दिवाली एपिसोड का है. दिवाली एपिसोड के इस वीडियो जेठालाल घर की सफाई करते हुए नज़र आ रहे हैं, वहीं, इस दौरान जेठालाल गलती से बापू जी पर झाड़ू गिरा देते हैं. अब दिवाली पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और फैंस जेठालाल और बापू जी की कॉमेडी टाइमिंग पर चटकारे लेकर हंस कर रहे हैं.

जब हुई जेठा और बापू जी में भिड़ंत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जेठालाल को दिवाली पर घर की सफाई करते हुए दिखाया गया है, लेकिन जिस तरह से वह झाड़ू से सफाई कर रहे हैं उससे तो ये बिल्कुल नहीं लग रहा कि वो घर साफ़ कर रहे हैं, इससे तो यही लग रहा है जैसे वो लस्सी चला रहे हो. इस पर बापूजी अपने बेटे जेठालाल को डांटते हैं और कहते हैं कि तू सफाई कर रहा है कि लस्सी बना रहा है, फिर क्या था जेठालाल सफाई का तरीका ही बदल देते हैं.

जेठा ने बापू जी पर ही मारा झाड़ू

जेठालाल जब सफाई का तरीका बदलते हैं तो गलती से झाड़ू जाकर बापूजी को लग जाती है और वह सीधे फर्श पर लंबा लेट हो जाते हैं, फिर क्या था इसके बाद बापूजी गुस्से में उठते हैं और जेठालाल की पिटाई करने के लिए झाड़ू उससे छीनने लगते हैं. झाड़ू की खींचतान में बापूजी को फिर से लग जाती है और वो गिर पडते हैं लेकिन इस बार जेठालाल भी उनके ऊपर ही गिर जाता है, ये बहुत ही फनी वीडियो है और अब फैंस इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Advertisement