मुंबई. तारक मेहता में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. कभी उनके शो में लौटने की खबरें आती हैं तो कभी उनके सेहत को लेकर खबरें आती हैं, दिशा वकानी अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहती हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर दिशा वकानी को लेकर एक झूटी खबर इस समय काफी वायरल हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है कि दिशा वकानी यानी दयाबेन को कैंसर है. ये खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल रही है, दिशा वकानी के फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए. राहत तब मिली जब उनके थ्रोट कैंसर की खबर गलत साबित हुई. अब इन खबरों पर दया बेन यानी दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी का रिएक्शन आया है.
दया बेन के कैंसर की ख़बरों पर मयूर वकानी का बयान सामने आया है. उन्होंने इन सभी खबरों का खारिज करते हुए कहा है कि, ऐसे बहुत सारी अफवाहें आती रहती हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वह स्वस्थ और खुश हैं, इन खबरों में कुछ भी सच नहीं है. हर दिन हमें उनके बारे में निराधार अफवाहें सुनने को मिलती हैं लेकिन उनके फैंस को इस तरह की खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें कुछ भी सच नहीं है.
अब इस खबर पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने भी अपना रिएक्शन दे दिया है. दिलीप जोशी ने दिशा वकानी के कैंसर की खबरों पर कहा कि, “रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद से ही मुझे सुबह से कई फोन कॉल्स आ रहे हैं. हर कोई दिशा वकानी के तबीयत के बारे में जानना छह रहा है, तो मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह खबर झूठी है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.”
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…