मुंबई. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episode: जेठालाल अमेरिका क्या गए इधर चंपक चाचा परेशान हो उठे हैं, ऐसे में वो अकेले तो नहीं है सभी सोसायटीवाले उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चाचाजी के साथ कुछ ऐसा हो गया है जो नहीं होना चाहिए था, दरअसल उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में किसी को भी अंदाज नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. बापूजी का ध्यान रखने के चक्कर में सारी गड़बड़ हो गई और फिर चंपक चाचा ने ऐसा कदम उठा लिया कि सब चकरा गए.
हुआ ये कि जेठालाल ने उनकी गैर मौजूदगी में बापूजी का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भिड़े को सौंपी थी, जिसके बाद सभी सोसाइटीवालों ने मिलकर जिम्मेदारी को बाँट लिया. लिहाजा घड़ी-घड़ी में जाकर बापूजी का हाल चाल पूछा जाने लगा कि कहीं उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है लेकिन इसी से चंपक चाचा तंग आ गए. बार-बार उनके घर पर आते लोगों से वो तंग आ गए और घर छोड़कर ही चले गए और जब सोसायटीवालों को पता चला कि चाचाजी घर पर नहीं हैं तो उनका टेंशन के मारे बुरा हाल हो गया और उन्होंने घर में चाचाजी को ढूंढने के लिए दरवाजा ही तोड़ डाला.
सबसे तंग आकर चंपक चाचा क्लब हाउस में जाकर सो गए थे. ऐसे में जब सब चंपक चाचा घर पहुंचे तो उन्हें सारे मामले का पता चला और उन्होंने सभी की जमकर क्लास ली और बताया कि उनका ध्यान रखना उन्हें कितना भारी पड़ रहा है, घड़ी-घड़ी आकर लोग उनसे हाल चाल पूछ रहे हैं, इससे वो और कोई काम कर ही नहीं पा रहे.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…