• होम
  • मनोरंजन
  • Tmkoc latest episode: चंपक चाचा का ध्यान रखना गोकुलधाम वासियों को पड़ा भारी, हो गई ये गलती

Tmkoc latest episode: चंपक चाचा का ध्यान रखना गोकुलधाम वासियों को पड़ा भारी, हो गई ये गलती

मुंबई. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episode: जेठालाल अमेरिका क्या गए इधर चंपक चाचा परेशान हो उठे हैं, ऐसे में वो अकेले तो नहीं है सभी सोसायटीवाले उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चाचाजी के साथ कुछ ऐसा हो गया है जो नहीं होना चाहिए था, दरअसल उनके साथ कुछ ऐसा […]

Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah
inkhbar News
  • September 11, 2022 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah latest episode: जेठालाल अमेरिका क्या गए इधर चंपक चाचा परेशान हो उठे हैं, ऐसे में वो अकेले तो नहीं है सभी सोसायटीवाले उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चाचाजी के साथ कुछ ऐसा हो गया है जो नहीं होना चाहिए था, दरअसल उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में किसी को भी अंदाज नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. बापूजी का ध्यान रखने के चक्कर में सारी गड़बड़ हो गई और फिर चंपक चाचा ने ऐसा कदम उठा लिया कि सब चकरा गए.

गोकुलधाम वालों से परेशान हुए बापूजी

हुआ ये कि जेठालाल ने उनकी गैर मौजूदगी में बापूजी का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भिड़े को सौंपी थी, जिसके बाद सभी सोसाइटीवालों ने मिलकर जिम्मेदारी को बाँट लिया. लिहाजा घड़ी-घड़ी में जाकर बापूजी का हाल चाल पूछा जाने लगा कि कहीं उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है लेकिन इसी से चंपक चाचा तंग आ गए. बार-बार उनके घर पर आते लोगों से वो तंग आ गए और घर छोड़कर ही चले गए और जब सोसायटीवालों को पता चला कि चाचाजी घर पर नहीं हैं तो उनका टेंशन के मारे बुरा हाल हो गया और उन्होंने घर में चाचाजी को ढूंढने के लिए दरवाजा ही तोड़ डाला.

बापूजी ने लगाई क्लास

सबसे तंग आकर चंपक चाचा क्लब हाउस में जाकर सो गए थे. ऐसे में जब सब चंपक चाचा घर पहुंचे तो उन्हें सारे मामले का पता चला और उन्होंने सभी की जमकर क्लास ली और बताया कि उनका ध्यान रखना उन्हें कितना भारी पड़ रहा है, घड़ी-घड़ी आकर लोग उनसे हाल चाल पूछ रहे हैं, इससे वो और कोई काम कर ही नहीं पा रहे.

 

मशहूर अभिनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन, अमित शाह समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि