September 28, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • तारक मेहता ने पूरे किए बेमिसाल 14 साल! लेकिन दुनिया छोड़ चुके हैं ये सितारे
तारक मेहता ने पूरे किए बेमिसाल 14 साल! लेकिन दुनिया छोड़ चुके हैं ये सितारे

तारक मेहता ने पूरे किए बेमिसाल 14 साल! लेकिन दुनिया छोड़ चुके हैं ये सितारे

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : July 28, 2022, 10:14 pm IST

मुंबई, टीवी की दुनिया के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 14 साल हो गए हैं. टीवी पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाला यह शो अपने इसी कारनामे के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, शो की पूरी टीम इस मौके पर बहुत खुश है. डायरेक्टर मालव रजदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर खुशी जाहिर की है. हाल ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम ने 14 साल पूरे होने पर जश्न भी मनाया, इसी के साथ अब यह शो 15वें साल में एंट्री कर रहा है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 14 साल पूरे होने पर फैंस से लेकर शो के कलाकार तक जश्न मना रहे हैं, पर अफसोस इसी टीम के अब तीन लोग इस दुनिया में नहीं हैं. नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक से लेकर कवि कुमार आजाद और प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद मारचंदे अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

नट्टू काका

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का पिछले साल अक्टूबर में निधन हुआ था. 77 साल के घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाकर घनश्याम नायक ने लाखों लोगों का दिल जीता था, अब उनकी जगह किरण भट्ट नट्टू काका का किरदार निभा रहे हैं.

डॉ हाथी

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ.हाथी का रोल अदा करने वाले कवि कुमार आजाद का 9 जुलाई, 2018 को हार्ट अटैक से निधन हुआ था. 46 साल में उनके निधन से भी उनके चाहने वालों को तगड़ा सदमा पहुंचा था. बता दें, आजाद अपने घर बिहार से भागकर मुंबई आये थें और उनकी जेब में फूटी कौड़ी तक नहीं थी. उन्होंने कई रातें फुटपाथ पर गुजारी थीं. धीरे-धीरे उन्हें कुछ टीवी शो में छोटा-मोटे रोल मिलने लगे। लेकिन असली पहचान उन्हें शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिले, वे इस शो से साल 2009 में जुड़े थे.

अरविंद मारचंदे

अरविंद मारचंदे भले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की कास्ट का हिस्सा नहीं रहे और उन्हें परदे पर नहीं देखा जाता था, पर वो क्रू का हिस्सा जरूर थे. वह इस शो में लंबे समय से प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में काम कर रहे थे, अरविंद मारचंदे की मौत 2016 में हो गई थी. एक दिन जब वह शूट पर थे तो अचानक ही उनकी छाती में दर्द होने लगा और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

 

Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’

Tags