मुंबई, मुबारक हो! आपके फेवरेट टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक नया मुकाम हासिल किया है, इस शो ने अपने साढ़े 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिये हैं. तारक मेहता… का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को प्रसारित किया गया था, तब से लेकर अब तक ये सीरियल दर्शकों का मनपसंद शो बना हुआ है. ये शो सालों से दर्शकों को ना सिर्फ मनोरंजन करता आ रहा है, बल्कि इसने कई कलाकारों को पहचान भी दी है.
तारक मेहता… टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक है, सबसे बड़ी बात ये है कि आप लगातार एक ही शो देखकर बोर हो जाते हैं, या समय के साथ शो अपना चार्म खो देता है, पर तारक मेहता के साथ ऐसा नहीं है. ये सीरियल जितना पुराना होता जा रहा है, उतना ही दिलचस्प भी होता जा रहा है. आये दिन TMKOC में कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिससे दर्शक खुद ब खुद इसकी ओर खींचे चले आते हैं.
तारक मेहता के इस सफर में कई कलाकारों ने शो का साथ छोड़ा, कई नए कलाकार जुड़े, लेकिन ये शो आज भी दर्शकों के बीच उतना ही लोकप्रिय है जितना की पहले था. दर्शकों को आज भी जेठालाल और भिड़े की लड़ाई में उतना ही मज़ा आता है जितना पहले आता था.
3500 एपिसोड पूरे होने पर शो के निर्देशक मालव राजदा ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी फैंस से शेयर की है. खुशी के मौके पर राजदा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, दोनों ही तस्वीरों में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा बैकग्राउंड में बैलून से सजावट भी की गई है. निर्देशक ने तस्वीरों के साथ शो की सक्सेस के लिये दर्शकों और टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…