Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तारक मेहता के बाद अब बबिता जी भी छोड़ने वाली है “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”

तारक मेहता के बाद अब बबिता जी भी छोड़ने वाली है “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”

मुंबई, पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कहने वाले हैं. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मेकर्स के साथ शैलेश लोढ़ा की कुछ अनबन चल रही है, जिसके बाद उन्होंने तारक मेहता को छोड़कर एक्टिंग की […]

Advertisement
TMKOC Munmun dutta on quiting show
  • May 23, 2022 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा शो को अलविदा कहने वाले हैं. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मेकर्स के साथ शैलेश लोढ़ा की कुछ अनबन चल रही है, जिसके बाद उन्होंने तारक मेहता को छोड़कर एक्टिंग की फील्ड में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. ऐसी खबरें हैं कि शैलेश लोढ़ा और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच कुछ अनबन चल रही थी, जिसकी वजह से शैलेश ने ये फैसला लिया है. बता दें तारक मेहता के बाद शैलेश लोढ़ा शेमारू टीवी पर ‘वाह भाई वाह’ शो में नज़र आने वाले हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि अब बबिता जी भी शो को अलविदा कहने वाली हैं.

‘बिग बॉस ओटीटी’ में आ सकती हैं नज़र

मुनमुन दत्ता को लेकर पहले भी कई बार कयास लगाए जाते रहे हैं कि वह शो छोड़ने वाली हैं लेकिन हर बार ये खबरें महज़ अफवाह बनकर रह गई. अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता को ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 का ऑफर आया है. कहा ये भी जा रहा है कि मेकर्स मुनमुन को शो में लाने के लिए अच्छी राशि ऑफर कर रहे हैं. अब मुनमुन का फैसला जो भी हो लेकिन उनके शो छोड़ने की खबरों से ही उनके फैंस निराश हो गए हैं और ये प्रार्थना कर रहे हैं कि बबिता जी यानि मुनमुन शो न छोड़े.

अब देखना ये होगा कि मुनमुन तारक मेहता छोड़कर बिग बॉस में जाती हैं या नहीं. अब मुनमुन तारक मेहता छोड़ती हैं या नहीं ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चेलगा. 

 

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

Advertisement