Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन दिशा वकानी के बाद अब इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन दिशा वकानी के बाद अब इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन के बाद अब शो को एक और एक्ट्रेस ने अलिवाद कह दिया है. जी हां, शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी सोनू उर्फ निधि भानुशाली शो छोड़ रही है. इसके पीछे की वजह निधि भानुशाली ने अपनी पढ़ाई को बताया है. निधि अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं.

Advertisement
  • April 9, 2019 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा देश का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. इस शो की टीआरपी के लिस्ट में टॉप पर आती है. हाल में इस शो में एक ऐसा केरेक्टर को बेहद मिस किया जा रहा है और वो है दया बेन का. इस शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाया करती थी, जिनको अब शो से बाहर कर दिया गया है. दरअसल, दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं जिसके बाद से उन्होंने अब तक शो में वापसी नहीं की है. इसके चलते शो निर्माता कुछ गुस्से में नजर आ रहे हैं. 

वहीं अब खबरें आ रही है कि दिशा वकानी शो में आने से मना कर दिया है. जी हां, दिशा वकानी अपनी बेटी के साथ कुछ समय बिताना चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने शो में ना लौटने का फैसला किया है. वहीं खबरों में ये भी सामने आया है कि अब दया बेन का किरदान निभाने के लिए शो निर्माताओं जहां एक तरफ नई एक्ट्रेस का ऑडिशन ले रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि शो की निधि भानूशाली भी शो को छोड़ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bp4NZrKFffu/

आपने सही सुना, खबरों की माने तो शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी सोनू उर्फ निधि भानुशाली शो छोड़ रही है. साथ ही कहा जा रहा है कि निधि भानुशाली अपनी पढ़ाई के चलते शो से अलविदा कह रही हैं. जब उनसे पूछा गया कि वो शो क्यों छोड़ना चाहती हैं तो निधि ने शो छोड़ने की वजह अपनी पढ़ाई को बताया है. निधि का कहना है कि वो अब अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bl0vlb-Bp_Q/

वहीं बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स नहीं चाहते कि कोई भी इस शो को बीच में छोड़े. शो के मेकर्स दयाबेन से पहले सोनू की वापसी करना चाहते हैं. इसके साथ ही शो के आने वाले एपिसोड में थोड़ा बदलाव करते हुए ये दिखाया जाएगा कि सोनू को उसके माता-पिता आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेज रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/BiMMnOlButK/

वहीं इससे पहले शो के निर्माता असीत मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मुझे अब नई दया बेन की तलाश शुरू करनी होगी. कोई भी शो से बड़ा नहीं है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब एक नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि परिवार दया बेन के बिना अधूरा है. 

https://www.instagram.com/p/Bv8dHn8BUzj/

https://www.instagram.com/p/Bv6Zk4tFDW-/

https://www.instagram.com/p/Bv6IKkchAJ6/

Disha Vakani Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दिशा वकानी बाहर, दया बेन के रोल के लिए तेजी से हो रहे ऑडिशन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी उर्फ दयाबेन के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द करेंगी वापसी !

Tags

Advertisement