बॉलीवुड डेस्क मुंबई. मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा लंबा चलने वाला टीवी शो है. ये शो जबसे टीवी पर आया है तब से लेकर आज तक कलाकारों की मशहूर कॉमेडी के चलते दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है. इस टीवी शो को खास बनाने में मेकर्स ने लगातार फ्रेश कन्टेंट मुहैया कराया है. जिसके चलते टीआरपी की रेस में ये टीवी जो आज भी बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा दिशा वकानी, दिलीप जोशी सहित अन्य कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग के चलते खास बन गया है. लेकिन अब दर्शकों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिशा वकाणी अब इस शो में दोबारा नहीं लौटेंगी.
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी पिछले साल मैटरनिटी लीव पर गई थीं. उसके बाद दर्शक उनके वापस आना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही खबर आई थी की दिशा जल्द ही शो में वापसी कर रही हैं. इस खबर को सुनकर उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था. इसके कुछ दिन बाद फैन्स का दिल तोड़ने वाली खबर आई कि दिशा वकानी अब इस शो में वापस नहीं आएंगी.
मीडिया खबरों के मुताबिक दिशा इस शो में लौटना चाह रही हैं और वह इस शो के प्रोमो की शूटिंग भी कर चुकी हैं. लेकिन उनके पति नहीं चाहते कि दिशा दोबारा इतनी जल्दी शो में काम करें. उनके पति का कहना है कि उनकी बेटी अभी बहुत छोटी है और उसे देखभाल करने कि जरुरत है, दिशा अगर शो ज्वाइन करेंगी तो वह अपनी बेटी को समय नहीं दे पाएंगी. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कहना है कि शूटिंग कंडीशन्स काफी टफ हैं और दिशा की बेटी काफी छोटी है, हमने अभी तक शो में लौटने के लिए उनसे बात नहीं की और न ही मुझे ऑफिशियल तौर पर जानकारी दी गई कि दिशा शो को छोड़ना चाहती हैं. अगर दिशा वकानी शो में वापस नहीं आएंगी तो मेकर्स को उनका रिप्लेसमेन्ट ढूढ़ना होगा.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…