तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में शैलेश की वापसी, खुद जेठालाल ने किया खुलासा

मुंबई : पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘तारक मेहता’ यानी शैलेश लोढ़ा पिछले कई दिनों से शो से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में शो के ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी ने शैलेश लोढ़ा की शो में वापसी को लेकर बढ़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि शैलेश लोढ़ा शो में वापस आने की प्लानिंग में हैं।

शैलेश भाई शो में करेंगे वापसी

दिलीप जोशी कहते हैं, ” जीवन में बदलाव बहुत आवश्यक है। थोड़ी परेशानी होती है, जब वो शो छोड़ देते हैं। क्योंकि, आपका को-ऐक्टर के साथ एक ताल-मेल बन जाता हैं। लेकिन, कभी भी ना नहीं बोलना चाहिए, शैलेश जी शो में वापस आ भी सकते हैं।” हालांकि ‘जेठालाल’ की यह बात सच साबित होगी या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा। शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के कारण उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

कुछ समय पहले खबरें आईं थीं कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और कुछ एक्टर्स फोन करके शैलेश को शो में वापस बुलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, शैलेश किसी का फ़ोन नहीं उठा रहे हैं। इसे देख ऐसा लगता हैं कि शायद वह अब इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। वे अब नए मौकों की तलाश कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों पर प्रोड्यूसर और शैलेश की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है।

शो को हुए 14 साल

शो के साथ 14 साल पूरे होने पर दिलीप जोशी कहते हैं, “मैं सिर्फ एक ही बात कह सकता हूं कि भगवान हम सभी पर बहुत दया करते हैं, खासकर असित भाई पर। उन्होंने सालों पहले तारक मेहता के किरदार पर एक शो बनाने का सोचा था । उन्होंने इसे 40 सालों तक लिखा और इसे बनाने का फैसला कर लिया। हम सभी को इसमें एक्ट करने का चांस मिला। भगवान की कृपा है कि लोगों ने हमें प्यार और सम्मान दिया और वो अभी तक हमारे शो को प्यार दे रहे हैं। इस शो ने 14 सालों तक सफल रहने का रिकॉर्ड हासिल किया है। और यह सब भगवान की वजह से सफल हुआ है।

दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर एक्टिव न होने पर कहते हैं, “मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हूं। और सच कहूं तो मुझे समय भी नहीं मिलता है।दरअसल, हम रोज 12 घंटे शूट करते हैं। और जब समय मिलता है, तो घर वालों के साथ समय बिताते हैं। वो सोशल मीडिया को एक राक्षस की तरह कहते हैं, उनका मानना हैं एक बार हमें इसकी आदत पड़ जाए तो यह कभी नहीं छूटती है। इससे अच्छा ये हैं कि हम इससे थोड़ी दूरी ही बना लें।

 

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

funny taarak mehta videosooltah chashmahtaaraktaarak episodetaarak full episodetaarak mehta comedytaarak mehta comedy scenestaarak mehta funnytaarak mehta funny episodesTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmahtaarak mehta ka ulta chashmataarak mehta ka ulta chasma nfptaarak mehta latest episodetaarak mehta new episodestaarak new episodetarak mehtatarak mehta ka ulta chashmatarak mehta ka ultah chashmatarak mehta new episode
विज्ञापन