Advertisement

तारक मेहता के उलटा चश्मा को मिली नई दयाबेन, इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

मुंबई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनपसंद कॉमेडी शो है. इस शो को काफी सालों से पसंद किया जा रहा है, शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है. काफी समय से दया बेन के किरदार को खलबली मची हुई है, क्योंकि अब शो में नई दया बेन […]

Advertisement
तारक मेहता के उलटा चश्मा को मिली नई दयाबेन, इन सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
  • June 17, 2022 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई : तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का मनपसंद कॉमेडी शो है. इस शो को काफी सालों से पसंद किया जा रहा है, शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है. काफी समय से दया बेन के किरदार को खलबली मची हुई है, क्योंकि अब शो में नई दया बेन आने वाली हैं. इससे पहले शो में दया बेन का किरदार दिशा वकानी निभाती थीं, लेकिन काफी समय से दिशा की वापसी नहीं होने की वजह से अब दर्शक परेशान हैं और वो दयाबेन को जल्द से जल्द शो में देखना चाहते हैं, इसीलिए शो के प्रोड्यूसर्स ने अब दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर दिए हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि एक्ट्रेस राखी विजन को दया बेन के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।

 

इन सीरियल में कर चुकी हैं अभिनेत्री काम

राखी को अपने करियर का पहला ब्रेक दूरदर्शन के शो ‘देख भाई देख से मिला’ था. इसके बाद वह जीटीवी चैनल के शो ‘बनेगी आपनी बात’ और ‘बात बन जाए’ में भी नजर आई थी. राखी को 1995 में आये शो ‘हम पांच’ ने एक अलग पहचान मिली। इस शो के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह अब तक 50 से भी ज्यादा टेलीविज़न शो में काम कर चुकी हैं. टेलीविज़न के अलावा वह फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही हैं. उन्होंने फिल्म क्रिश 3, मनी है तो हनी है, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक्यू में काम किया हैं।

 

असित मोदी ने की कहा ?

बता दें कि हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में दया बेन के किरदार की वापसी होगी, उन्होंने कहा कि दया बेन का किरदार काफी अहम है इसलिए उनकी शो में भव्य एंट्री की जाएगी. असित ने कहा कि अच्छा होता अगर दिशा वापसी करतीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता इसलिए हम नई बेन के लिए ऑडिशंस ले रहे हैं.

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement