Advertisement

Taapsee Pannu: ‘धक धक’ के प्रमोशन पर मिली प्रतिक्रियाओं से निराश है तापसी, जानें क्या कहा

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी कलाकारी से बॉलीवुड में खास छवि बनाई है. हालांकि अब उन्होंने फिल्म ‘धक धक’ के द्वारा बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की है. बता दें कि रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी अभिनीत ये फिल्म आज रिलीज हुई है और इस फिल्म के प्रमोशन के तरीके […]

Advertisement
Taapsee Pannu: ‘धक धक’ के प्रमोशन पर मिली प्रतिक्रियाओं से निराश है तापसी, जानें क्या कहा
  • October 13, 2023 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी कलाकारी से बॉलीवुड में खास छवि बनाई है. हालांकि अब उन्होंने फिल्म ‘धक धक’ के द्वारा बतौर प्रोड्यूसर शुरुआत की है. बता दें कि रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी अभिनीत ये फिल्म आज रिलीज हुई है और इस फिल्म के प्रमोशन के तरीके को लेकर तापसी पन्नू ने काफी निराशा जताई है. इसी दौरान उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का भी जिक्र किया है.

Taapsee Pannu Turns Into A Producer For The Film 'Dhak Dhak'

फिल्म से मिली प्रतिक्रिया

अभिनेत्री तापसी ने कहा कि ‘फिल्म का ट्रेलर रिलीज से चार दिन पहले जारी होने के बाद मुझे ऐसी चीजें सुनने को मिलीं है कि ‘ये एक महिला प्रधान फिल्म है. हालांकि सिर्फ कुछ दर्शक आएंगे इतने शो नहीं मिलेंगे, बाद में ओटीटी पर ये फिल्म आनी ही है तो क्यों तनाव लेना?’ इसके बाद तापसी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का हवाला दिया है. जिसका ट्रेलर भी रिलीज से कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था.

आगे अभिनेत्री ने कहा कि ‘एक्सवाईजेड का ट्रेलर भी देर से आया था लेकिन मेरी फिल्म ‘जवान’ नहीं है. छोटी फिल्मों को एक निश्चित प्रोत्साहन की बहुत जरूरत होती है. बता दें कि लोग उन्हें स्वीकार करने या अस्वीकार करने के लिए स्वतंत्र हैं,लेकिन छोटी फिल्मों को सामने आने का बस सही मौका चाहिए’.

Hina Khan: इस्राइल फिलिस्तीन युद्ध पर हिना खान हुई भावुक , बोलीं- निर्दोषों की जान जाने से हूं बेहद दुखी

Advertisement