Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu Troll on Body Parts: तुम्हारे अंग पसंद है कहने वाले ट्रोल को तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब

Taapsee Pannu Troll on Body Parts: तुम्हारे अंग पसंद है कहने वाले ट्रोल को तापसी पन्नू ने दिया करारा जवाब

Taapsee Pannu Troll on Body Parts: सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू को बॉडी पार्टस् को लेकर ट्रोल किया गया जिसका उन्होंने करारा जबाव दिया. तापसी के जबावी कमेंट की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Taapsee Pannu Troll on Body Parts: bilingual Game Over Heroine Taapsee reply on liking body part Comment
  • December 18, 2018 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुम्बई. बॉलीवुड के सितारों को किसी न किसी वहज से आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल करना मानो एक ट्रेंड सा बन गया है. सोशल मीडिया पर आप देख सकते हैं कि कोई न कोई बॉलीवुड स्टार ट्रोलर के निशाने पर आ जाता है. फिर चाहें वो किसी कलाकार की फिल्म में अदाकारी हो या निजी जिंदगी से जुड़ा टॉपिक. ट्रोलर उनका पीछा नहीं छोड़ते हैं. वहीं कुछ फिल्मी जगत के सितारे ऐसे भी है जो ट्रोलर को अनदेखा करते है तो इसके दूसरी ओर अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार ट्रोलर को करारा जबाव देने से पीछे नहीं रहते हैं.

लेकिन इस बार ट्रोलर के निशाने पर आयी हैं बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तापसी पन्नू. जी हां हाल ही में एक ट्रोलर ने ट्विटर पर ट्वीट किया है. दरअसल एक ट्रोलर ने तापसी पन्नू के बॉडी पार्टस् पर कमेंट कर लिखा है कि- “तापसी मुझे आपके बॉडी पार्टस् काफी पसंद हैं.”  इस कमेंट को तापसी ने नजरअंदाज नहीं किया ओर तुरंत ट्रोलर को अलग ही अंदाज में जबाव दे डाला. तापसी ने लिखा कि – “क्या बात है मुझे भी ये पसंद हैं. वैसे मेरा पसंदीदा मेरा दिमाग है और आपका.” ऐसे में तापसी के इस जबावी कमेंट की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये पहला मौका नहीं है जब तापसी ट्रोलर के निशाने पर हैं इस पहले फिल्म मनमर्जियां के स्मोकिंग वाले सीन पर भी ट्रोल किया गया था जिसका तापसी ने करारा जबाव दिया था.

फिलहाल तापसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल की तैयारियों में लगी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और विधा बालन नजर आयेंगी. आपको बता दें हाल ही में तापसी पन्नू ने ऋषि कपूर के साथ मुल्क फिल्म में काम किया था. फिल्म की काफी आलोचना हुई लेकिन तापसी ने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. इसके अलावा अनुराग कश्यप की मनमर्जियां में तापसी को आखिरी बार देखा गया था.

Alia Bhatt Rabir Kapoor Relationship: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को बढ़ाया एक कदम और आगे

Kangana Ranaut Look Manikarnika Trailer Launch Video: मणिकर्णिका ट्रेलर लॉन्च पर रानी झांसी लुक में नजर आईं कंगना रनौत

Tags

Advertisement