Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu on Peacock Magazine Cover: बदला फिल्म की रिलीज से पहले पिकॉक मैगजीन के कवर पर छाईं तापसी पन्नू, देखें ये हॉट फोटोशूट

Taapsee Pannu on Peacock Magazine Cover: बदला फिल्म की रिलीज से पहले पिकॉक मैगजीन के कवर पर छाईं तापसी पन्नू, देखें ये हॉट फोटोशूट

Taapsee Pannu on Peacock Magazine Cover: बदला फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू का लेटेस्ट और हॉट फोटोशूट सामने आया है. मशहूर मैगजीन पिकॉक के कवर पर तापसी पन्नू बदला की रिलीज से पहले छाई हैं. इस फोटोशूट में तापसी के स्टाइलिश ब्राइडिल लुक फैंस को देखने को मिला.

Advertisement
Taapsee Pannu on Peacock Magazine Cover
  • February 19, 2019 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पिकॉक मैगजीन के फरवरी एडिशन के लिए जगह पाई हैं. बदला एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ब्राइडिल लुक वाला फोटोशूट करवाया है और इस सेक्सी फोटोशूट में मैगजीन के कवर पर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के सेक्सी लेग्स इस हॉट फोटोशूट में अट्रेक्शन बने हुए हैं. पिंक फेम हाल में ही तापसी पन्नू मनमर्जियां फिल्म में हाल में ही नजर आईं. एक्ट्रेस इन दिनों अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं.

तापसी पन्नू इंडियन कल्चर की ब्राइड लुक में इस फोटो में नजर आ रही हैं. इस फोटो को पिकॉक मैगजीन ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. तापसी के इस फोटोशूट को जतिन कंपानी और हेयरस्टाइल व मेकअप सावलीन ने किया है. इस ज्वैलरी को नेहा कृपलानी और OUTHOUSE ने तैयार की है. तापसी पन्नू इस मैगजीन फोटोशूट को काफी पसंद किया जा रहा है. तापसी के स्टाइलिश ब्राइडिल लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

तापसी पन्नू की फिल्म बदला का हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. पिंक फिल्म के बाद एक बार फिर तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला फैंस के सामने आई है. बदला फिल्म में तापसी आन्ट्रेप्रेन्योर नैना के किरदार में नजर आएंगी. बता दें ये बदला 2016 की सुपरहिट स्पैनिश फिल्म कॉन्ट्राटिएम्पो का हिंदी रिमैक है. जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है.

https://www.instagram.com/falgunishanepeacockindia/

https://www.instagram.com/p/BuB4YB-AxGz/

https://www.instagram.com/p/Bt2ddykgnnu/

https://www.instagram.com/p/Bt0pFy6gw7w/

https://www.instagram.com/p/Btu5EJJgFXx/

https://www.instagram.com/p/Btf5r9SAYxh/

Saand Ki Aankh: फिल्म सांड की आंख में एक्टिंग करते नजर आएंगे फिल्म मेकर प्रकाश झा, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू निभा रहीं हैं दमदार भूमिका

Tags

Advertisement