तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर 2018 को रिलीज हो रही है. इससे पहले तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है. तापसी पन्नू ने फोटो शेयर करते हुए मनमर्जियां में अपने केरेक्टर रूमी को लेकर बात की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. इससे पहले तापसी पन्नू आएदिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई फोटो शेयर कर रही हैं. तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में तापसी काफी सुंदर लग रही हैं. फोटो में तापसी पन्नू स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं. लेटेस्ट फोटो शेयर करते हुए तापसी ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. इससे पहले तापसी पन्नू ने विक्की कौशन और मनमर्जियां के डायरेक्टर अनुराग बासु के साथ एक फोटो शेयर की थी.
तापसी पन्नू ने जो लेटेस्ट फोटो शेयर की है वो उनकी फिल्म मनमर्जियां के लुक की है. तापसी अपनी फिल्म मनमर्जियां को लेकर काफी उत्साहित हैं. यही कारण है कि फिल्म को लेकर हर रोज कुछ न कुछ शेयर कर रही हैं. लेटेस्ट फोटो को भी शेयर करते हुए उन्होंने मनमर्जियां में अपने कैरेक्टर की बात कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज की बात करते हुए लिखा है मनमर्जियां के लिए सिर्फ पांच दिन बाकी. ..
इससे पहले जो तापसी ने विक्की कौशल और अनुराग कश्यप के साथ फोटो शेयर की थी उसमें तापसी स्कूटी पर बैठकर विक्की कौशल के साथ सेल्फी लेती हुई दिख रही थीं तो वहीं अनुराग कश्यप भी दोनों स्टार के साथ खड़े होकरर फोन में देखते हुए मुस्कुराते दिख रहे थे.
https://www.instagram.com/p/BnfTo0nAsSv/?taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/Bnc6_IGgNVL/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/Bnax5pxg5wS/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/BnVy-y6AvoP/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/BnRcqsmAI8N/?hl=en&taken-by=taapsee
https://www.instagram.com/p/BnJWCwCgxMv/?hl=en&taken-by=taapsee
मनमर्जियां का प्रमोशन कर रहीं तापसी पन्नू ने विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की लेटस्ट फोटो