Advertisement

ऋषि कपूर ने की थी तापसी की तारीफ़, अभीनेत्री ने सुनाया प्यारा किस्सा

मुंबई: तापसी पन्नू बॉलीवुड में आने से पहले एक सक्सेसफुल साउथ एक्ट्रेस थीं। तापसी ने अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिठू’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर के साथ काम करने को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब ऋषि को उनके साउथ के करियर के बारे में पता चला तो वो […]

Advertisement
ऋषि कपूर ने की थी तापसी की तारीफ़, अभीनेत्री ने सुनाया प्यारा किस्सा
  • July 15, 2022 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तापसी पन्नू बॉलीवुड में आने से पहले एक सक्सेसफुल साउथ एक्ट्रेस थीं। तापसी ने अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिठू’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर के साथ काम करने को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब ऋषि को उनके साउथ के करियर के बारे में पता चला तो वो काफी इम्प्रेस हुए थे और तापसी को वेटरन एक्ट्रेस कहा था।

बॉलीवुड से पहले साउथ की थीं सुपरस्टार

तापसी ने 11 साउथ फिल्मों में काम किया था। जिसके बाद उन्होंने 2013 में ‘चश्मे बद्दूर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। एक्ट्रेस कहती हैं, “जब मैं करीब 9 साल पहले बॉलीवुड में आई तो मुझे कहा गया कि ‘तुम्हें यह बात छिपानी होगी कि तुम साउथ से हो, क्योंकि फिर तुम्हें साउथ इंडियन एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा।’ मैंने कहा कि ‘यार मैंने इतना संघर्ष किया है, लोग इसे असेट की तरह क्यों नहीं देखते?’ मैंने साउथ के नामी एक्टर्स के साथ बहुत अच्छा काम किया है।”

ऋषि कपूर ने की थी तापसी की तारीफ

तापसी आगे कहती हैं, “मुझे याद है कि मुल्क के सेट पर ऋषि सर ने मुझसे पूछा था, ‘साउथ में तुमने कितनी फिल्मों में काम किया है’ तो मैंने कहा अभी तक 10 फिल्म में काम चुकी हूं और मैं 11वीं पर काम कर रही हूं। और जब चश्मे बद्दूर रिलीज हुई थीं उस वक्त तक मेरी साउथ की 12 फिल्में आ चुकी थीं। उन्होंने कहा, ‘अरे तू तो वेटरन है।’ वो सुनकर शॉक्ड थे कि मैं इतना काम कर चुकी हूं।”

मुल्क में किया था काम

तापसी ‘चश्मे बद्दूर’ के अलावा ऋषि कपूर के साथ ‘मुल्क’ में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो ‘दोबारा,’ ‘वो लड़की है कहां?’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement