Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu On Kangana Ranaut Sister Sasti Copy Comment: तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को लगाई लताड़ कहा- मेरे साथ नेपोटिजम कार्ड नहीं खेल सकती

Taapsee Pannu On Kangana Ranaut Sister Sasti Copy Comment: तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को लगाई लताड़ कहा- मेरे साथ नेपोटिजम कार्ड नहीं खेल सकती

Taapsee Pannu On Kangana Ranaut Sister Sasti Copy Comment: मंगल मिशन एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को लगाई लताड़ लगाते हुए कहा कि मेरे साथ नेपोटिज्म कार्ड नहीं खेल सकती हैं. मैं बॉलीवुड में आज जिस मुकाम पर हूं वहां अपने दम पर हूं, मैंने इसके लिए काफी स्ट्रगल किया है.

Advertisement
Taapsee Pannu On Kangana Ranaut Sister Sasti Copy Comment
  • July 22, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मंगल मिशन एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को लताड़ लगाते हुए कहा कि मेरे साथ नेपोटिजम कार्ड नहीं खेल सकतीं. दरअसल, कुछ समय पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था जिसके बाद तापसी के कई दोस्तों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. फिल्म निर्माता और निर्देशत अनुराग कश्यप ने भी रंगोली को ऐसे कमेंट करने के लिए मना किया था.

हाल ही में मुंबई मिरर से एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने अपने और रंगोली के बीच हुए इस विवाद पर खुल कर बात की है. तापसी ने कहा कि सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं, इंडस्ट्री के मेरे कुछ और दोस्त भी उन्हें इस बात का जवाब देना चाहते थे, लेकिन मैनें उन्हें रोक दिया क्योंकि मैं इस बात को हवा नहीं देना चाहती. वो मेरे साथ नेपोटिज्म कार्ड नहीं खेल सकती हैं. मैं आज जहां हूं वहां अपने दम पर हूं, मैंने इसके लिए काफी स्ट्रगल किया है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1146461545141960704

तापसी ने आगे कहा कि, मैं इस बहस को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं क्योंकि मै उनकी भाषा के स्तर पर नहीं पहुंच सकती हूं. मुझे समझ नहीं आता कि क्या घुंघराले बालों पर उनका ही कॉपीराइट है. मैं ऐसे बालों के साथ ही पैदा हुई और मेरे विचार पूरी ईमानदारी से होते हैं. मैं इसके लिए किसी से माफी नहीं मांग सकती हूं. जहां तक बात है सस्ती कॉपी की तो कंगना इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस है तो इस लिहाजे से मैं सस्ती हो सकती हूं.

इसके साथ ही तापसी ने अपने डबल फिल्टर वाले कमेंट पर बात करते हुए कहा कि वो कमेंट मैंने नकारात्मक तरीके में नहीं किया था. मुझे टारगेट करना समझ से बाहर है और शायद इसी वजह से रंगोली का कमेंट उन पर ही बैक फायर हो गया. बता दें कि यह विवाद तब शुरु हुआ था जब तापसी ने सोशल मीडिया पर कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या ट्रेलर की तारीफ की थी.

Kiara Advani Pens Emotional Post As Kabir Singh Completes 1 Month: कबीर सिंह रिलीज के एक महीने बाद कियारा अडवाणी ने सोशल मीडिया पर लिखा बेहद ही इमोशनल पोस्ट

Katrina Kaif Big Revelation on 83 Movie: दीपिका पादुकोण से पहले क्या कैटरीना कैफ को ऑफर हुई थी रणवीर सिंह की फिल्म 83, पढ़िए एक्ट्रेस का बड़ा बयान

Tags

Advertisement