बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में मिशन मंगल एक्ट्रेस ने बचपन की फोटो में विनिंग प्राइज लेती नजर आ रही हैं. तापसी ने ये फोटो फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- स्पोर्ट्स मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है. हर साल स्कूल रेस ट्रैक मेरा वॉर जोन बनता था. मेरे परिवार और टीचर्स को हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपने परिवार और टीचर्स की वजह से ही इन प्राउड मूमेट्स को जी पाई हूं.
तापसी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू की इस बचपन की फोटो पर विकी कौशल ने काफी मजेदार कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि पक्का दो चार को धक्का जरूर मारा होगा.
वहीं मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी उनकी इस फोटो पर चुटकी लेते हुए लिखा- चलो कोई अवार्ड तो मिला. अनुराग कश्यप के इस कमेंट पर तापसी पन्नू ने जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा, स्कूल कॉलेज में सब ठीक था. लाइफ में उसके बाद कॉम्प्टिशन बहुत फेयर हो गए. तापसी का ये क्यूट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें को हाल ही में तापसी अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन मंगल में नजर आईं थीं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जा रही है. फिल्म ने अब तक 113 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…