बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन मंगल में तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. तापसी फोटो में पीले रंग की साड़ी पहने हाथों में पेपर के साथ लगता है जैसे फिल्म की स्क्रिप्ट पर प्रेक्टिस कर रही है. सिंपल लुक और पीले रंग की साड़ी तापसी को काफी ज्यादा इंडियन गर्ल टच दे रहा है जिस वजह से वे और ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. तापसी की यह फिल्म मिशन मंगल साल 2019 के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके रिलीज होगी.
गौरतलब है कि फिल्म में तापसी और अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किर्ती कुल्हारी और शरमन जोशी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को मंगलयान अभियान के नाम से भी जाना जाएगा. मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी एमओएम पर आधारित यह फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में भी घिर गई. फिल्म मेकर राधा भारद्वाज ने फिल्म मेकर्स पर अपनी स्क्रिप्ट चुराने का मुकदमा दर्ज कराया था. साथ कोर्ट से शूटिंग रोकने के लिए अपील की थी.
बता दें कि पहले करण जौहर के धर्मा बैनर के तले बन रही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रहमास्त्र की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 में रिलीज होने जा वाली थी. लेकिन मिशन मंगल और ब्राहमास्त्र की डेट एक होने की वजह से करण जौहर ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का ऐलान किया था. अब दोनों फिल्मों के बीच क्लैश नहीं होगा.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…