Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu First Look Mission Mangal: अक्षय कुमारी की मिशन मंगल से सामने आया तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक, पीली साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज

Taapsee Pannu First Look Mission Mangal: अक्षय कुमारी की मिशन मंगल से सामने आया तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक, पीली साड़ी में दिखा खूबसूरत अंदाज

Taapsee Pannu First Look Mission Mangal: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन मंगल में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. सिंपल लुक और पीली साड़ी में तापसी पन्नू बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. तापसी पन्नू और अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और विद्या बालन भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
Taapsee Pannu First Look Mission Mangal
  • January 5, 2019 11:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन मंगल में तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. तापसी फोटो में पीले रंग की साड़ी पहने हाथों में पेपर के साथ लगता है जैसे फिल्म की स्क्रिप्ट पर प्रेक्टिस कर रही है. सिंपल लुक और पीले रंग की साड़ी तापसी को काफी ज्यादा इंडियन गर्ल टच दे रहा है जिस वजह से वे और ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. तापसी की यह फिल्म मिशन मंगल साल 2019 के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके रिलीज होगी.

गौरतलब है कि फिल्म में तापसी और अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, किर्ती कुल्हारी और शरमन जोशी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को मंगलयान अभियान के नाम से भी जाना जाएगा. मार्स ऑर्बिटर मिशन यानी एमओएम पर आधारित यह फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में भी घिर गई. फिल्म मेकर राधा भारद्वाज ने फिल्म मेकर्स पर अपनी स्क्रिप्ट चुराने का मुकदमा दर्ज कराया था. साथ कोर्ट से शूटिंग रोकने के लिए अपील की थी.

https://www.instagram.com/p/BsQUVwKAlSm/?fbclid=IwAR2rYoegRuSKZW_4M2tzezTKAMBx0emauH6JH0fBCNTTNE4CqiExZ0Ph3oI

बता दें कि पहले करण जौहर के धर्मा बैनर के तले बन रही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर ब्रहमास्त्र की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 में रिलीज होने जा वाली थी. लेकिन मिशन मंगल और ब्राहमास्त्र की डेट एक होने की वजह से करण जौहर ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का ऐलान किया था. अब दोनों फिल्मों के बीच क्लैश नहीं होगा.

Bollywood Box Office Report 2018: 2018 में फिल्मों 13 फिल्मों की रही चांदी, सिंबा, बधाई हो और पद्मावत से लेकर ये फिल्में 100 करोड़ क्लब में हुईं शामिल

The Accidental Prime Minister: द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर एक्टर अनुपम खेर के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज

Tags

Advertisement