Taapsee Pannu Film Game Over Teaser: तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म गेम ओवर का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म गेम ओवर का टीजर हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है. इससे पहले मंगलवार को सोशल मीडिया पर गेम ओवर का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी दी गई थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म गेम ओवर का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म गेम ओवर का टीजर हिन्दी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है. इससे पहले मंगलवार को सोशल मीडिया पर गेम ओवर का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी दी गई थी. गेम ओवर की कहानी एक थ्रिलर और सस्पेंस और मौत के खेल पर आधारित है. फिल्म गेम ओवर से तापसी पन्नू का भी लुक पहले ही जारी किया जा चुका है. बता दें कि तापसी इन दिनों अपनी फिल्म सांड की आंख की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.
जी हां तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर का धमाकेदार टीजर रिलीज होगा गया है. गेम ओवर का टीजर काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. गेम ओवर के टीजर में यह साफ देखने को मिल रहा है कि फिल्म में तापसी पन्नू का हालत गेम के चक्कर में बहुत बुरी हो जाती है. गेम ओवर के टीजर में तापसी पन्नू बेहद परेशान नजर आ रही है. टीजर में दिखाया गया है तापसी पन्नू पहले अपनी फैमिली के साथ बेहद नार्मल लाइफ जी रही हैं लेकिन बाद में गेम खेलने के साथ – साथ उनके साथ भी कुछ न कुछ होने लगता है.
इतना ही नहीं धीरे – धीरे तापसी की हालत बहुत बिगड़ने लगती है और टीजर में एक जगह तापसी पन्नू व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके पैरों में प्लास्टर बंधा हुआ दिख रहा है. बाद में एक वक्त ऐसा भी आता है जब तापसी को अपने आस-पास मौत का साया मंडराते हुए दिखने लगता है. हालांकि मेकर्स ने फिल्म के टीजर में गेम ओवर की कहानी के सस्पेंस को बरकरार रखा हुआ है. जिसके बाद फैन्स फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
Only the brave will survive this deadly game! #GameOver teaser out tomorrow at 12 PM. #YouHaveSeenNothingLikeThis@taapsee @anuragkashyap72 @sash041075 @Ashwin_saravana @chakdyn @StudiosYNot pic.twitter.com/zRwQAEpDmg
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) May 14, 2019