नई दिल्ली : तापसी पन्नू आज इंडस्ट्री की A लिस्ट अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने हुनर और अपने अभिनय से ना जानें कितने ही लोगों का दिल जीता है. लेकिन आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है उसे उन्होंने एक फ्लॉप फिल्म के सहारे ही हासिल किया. जी हां! कई A लिस्ट स्टार्स से अलग तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से की थी. आज उनके 35वे जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके करियर की कुछ चुनिंदा फिल्मों के बार में.
बॉलीवुड समेत साउथ इंडस्ट्री में भी तापसी पन्नू का खूब नाम हैं. वो अपने बॉलीवुड करियर में कई A लिस्ट सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने ये कामयाबी बहुत ही कम समय में हासिल की है. लेकिन बता दें, उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी साबित नहीं हुई थी. दरअसल तापसी ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से की थी. वह आज तक कई क्षेत्रीय सिनेमा में काम कर चुकी हैं. साल 2010 में तापसी ने पहली तेलुगु फिल्म की थी.
उन्होंने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म चश्मे बद्दूर से की थी. हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन अगले कई सालों में उन्होंने अपनी फिल्म चॉइस और एक्टिंग के दम पर अच्छा ख़ासा मुकाम हासिल कर लिया. आज उनके नाम, पिंक, नाम शबाना जैसी कई वीमेन सेंटर्ड और हिट फिल्में हैं.
कई लोग ये बात नहीं जानते कि फिल्मों में आने से पहले तापसी पन्नू एक इंजीनियर थीं. उन्होंने अपना करियर कंप्यूटर साइंस से शुरू किया जहां उनकी पढ़ाई और ग्रेजुएशन दिल्ली से हुई. जब उन्होंने अपना मॉडलिंग का शौक जाना तो वह इस फील्ड में आईं और उन्होंने जॉब छोड़ कर मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया. हिंदी सिनेमा में वह अपने कई बयानों और कॉन्ट्रोवर्सीज को भी लेकर चर्चा में रही हैं. उन्हें कंगना रनौत की कॉपी कहकर भी बुलाया गया है. तापसी उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में किसी गॉड फादर के बिना अपना यह मुकाम हासिल किया है. आज उनके जन्मदिन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…