बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2018 में फिल्म मनमर्जियां की हिट के बाद, डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अपनी अगली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म वुमनिया पर काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे फिल्म के काम में कुछ देरी हो सकती है. खबरों के मुताबिक, अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म वुमनिया को बजट की कमी के कारण बंद होल्ड पर डाल दिया है. मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार बजट कम होने के कारण तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म को बंद कर दिया गया है.
फिल्म को बंद करने का असली कारण फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर, विकास बहल बने है जिनपर पिछले साल मी टू आंदोलन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था और आरोपों के बाद, कंपनी को अक्टूबर में बंद कर दिया गया था. और अब डायरेक्टर अनुराग कश्यप को अपनी फिल्म के लिए लड़ाई करनी पड़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग कश्यप फैंटम प्रोडक्शन हाउस के को- फाउंडर रह चुके हैं, और अब बढ़ते बजट की वजह से फिल्म निर्माता को अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने में मुश्किलें आ रही है.
फिल्म में एंटीक हथियारों की जरुरत थी जो काफी महंगे साबित हो रहे थे. इसके अलावा फिल्म में हो रही देरी की वजह से लीड एक्ट्रेस ने दूसरी फिल्में साइन कर ली. फिल्म वुमनिया एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो यूपी स्थित ऑक्टोजेरियन शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर से प्रेरित है. तापनी पन्नू तड़का, बिल्ला और मिशन मंगल में दिखाई देंगी, वहीं भूमि पेडनेकर सोनचिड़िया, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे और तख्त में दिखेंगी.
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…