Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Saand Ki Aankh Poster: शूटिंग ग्राउंड में जीत की खुशी मनाती दिखीं तापसी पन्नू – भूमि पेडनेकर, देखिए सांड की आंख का नया पोस्टर

Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Saand Ki Aankh Poster: शूटिंग ग्राउंड में जीत की खुशी मनाती दिखीं तापसी पन्नू – भूमि पेडनेकर, देखिए सांड की आंख का नया पोस्टर

Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Saand Ki Aankh Poster: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जल्द ही तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म सांड की आंख में नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुल्स आई का बोर्ड हाथ में पकड़े नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों के चहरे पर जीत की खुशी नजर आ रही हैं. पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. बात दें कि ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Saand Ki Aankh Poster
  • August 29, 2019 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म सांड की आंख में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. ये फिल्म 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने वाली है. फैंस को भी इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के कई सारे पोस्टर और टीजर सामने आ चुके हैं जिनको काफी पसंद किया गया है. हाल ही में फिल्म का एक और नया पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुल्स आई का बोर्ड हाथ में पकड़े नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों के चहरे पर जीत की खुशी नजर आ रही हैं.

इस पोस्टर को ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंटाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्टर को आज इसलिए भी जारी किया गया है क्योंकि आज राष्ट्रीय खेल दिवस है. पोस्टर सामने आने के बार से उस पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. दर्शक और फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का भी दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख रियल स्टोरी पर आधारित है. इस फिल्म की कहना हरियाणा की दो शॉर्प शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी है.

https://www.instagram.com/p/B1vKAAXF_8-/?fbclid=IwAR06FXu6w0rnhztV7QlehZDAASJlI0ra8Jll9u6Tz27EYq5GSADd_Rb9Yxs

https://youtu.be/veJZPsd7iN0

फिल्म में भूमि पेडनेकर चंद्रो तोमर की भूमिका निभा रही हैं, तो तापसी पन्नू प्रकाशी तोमर की भूमिका. प्रकाशी तोमर चंद्रो तोमर की देवरानी होती है, ये दो देवरानी जेठानी बिलकुल बहन और सहेलियों की तरह रहते हैं. आपस में एक दूसरे के साथ सारे सुख-दुख बांटते हैं, चंद्रो और प्रकाशी एक साथ ही बंदूक उठाते हैं और शूट करना सिखते हैं. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि बहुत कम उम्र में ही चंद्रो और प्रकाशी की शादी हो जाती है, फिर चंद्रो को बेटी हो जाती है.

https://www.instagram.com/p/Bz3NPDNHzFv/

https://www.instagram.com/p/BzxlVzdpDch/

https://www.instagram.com/p/Bz-52LUpBlp/

इनकी लाइफ ऐसे ही चलती रहती है, एक दिन ये लोग बंदूक उठाते हैं और इतिहास रचने की मन में ठान लेते हैं. सांड की आंख फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के कई लुक देखने को मिलने वाले हैं. हालांकि टीजर में तापसी और भूमि का लुक नजर तो आ ही चुका है, टीजर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शको में खूब उत्साह देखने को मिल रही है.

https://www.instagram.com/p/B02PvybFhz6/

https://www.instagram.com/p/B0nq0UrFOT-/

https://www.instagram.com/p/B0DyUPullg1/

https://youtu.be/gqLvf8NxOLw

Priyanka Chopra Farhan Akhtar The Sky Is Pink Photo: प्रियंका चोपड़ा – फरहान अख्तर की फिल्म द स्काई इज पिंक की सामने आई ये खूबसूरत फोटो

Prabhas Saaho Movie Promotion: साहो रिलीज से पहले प्रभास के फैंस की दिखी दीवानगी, आंध्र प्रदेश में लगा फिल्म का 200 फीट चौड़ा बैनर

Tags

Advertisement