Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Taapsee Pannu Attack On Kangana Ranaut : कंगना के बयान पर तापसी का मुहतोड़ जवाब, कहा- मेरे पास इससे बड़ी और बेहतर चीजें करने को है

Taapsee Pannu Attack On Kangana Ranaut : कंगना के बयान पर तापसी का मुहतोड़ जवाब, कहा- मेरे पास इससे बड़ी और बेहतर चीजें करने को है

Taapsee Pannu Attack On Kangana Ranaut : तापसी पन्नू और कंगना रणौत के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। ट्विटर पर उनका प्यार कई बार नजर आ चुका है।  कंगना ने जहां एक बार तापसी को सस्ती कॉपी कहा था तो वहीं तापसी ने कंगना को डबल फिल्टर का इस्तेमाल करने को कहा था। बीते दिनों तो तापसी और कंगना में खूब जुबानी जंग छिड़ी थी हालांकि अब कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है। हाल ही में कंगना को लेकर तापसी के बयान पर पंगा गर्ल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Taapsee Pannu Attack On Kangana Ranaut
  • June 30, 2021 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

 नई दिल्ली. तापसी पन्नू और कंगना रणौत के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। ट्विटर पर उनका प्यार कई बार नजर आ चुका है।  कंगना ने जहां एक बार तापसी को सस्ती कॉपी कहा था तो वहीं तापसी ने कंगना को डबल फिल्टर का इस्तेमाल करने को कहा था। बीते दिनों तो तापसी और कंगना में खूब जुबानी जंग छिड़ी थी हालांकि अब कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है। हाल ही में कंगना को लेकर तापसी के बयान पर पंगा गर्ल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तापसी प्रोड्यूसर्स को कॉल करके भीख मांगती थीं कि कंगना जी ने कुछ छोड़ा है तो मुझे दे दो प्लीज और आज इसकी औकात देखो। जो कभी गरीब प्रोड्यूसर की कंगना कहलाने में प्राउड फील करती थी, आज मुझे ही जरूरी नहीं है कह रही है। खैर तुम्हें अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

तापसी ने कहा, ‘मैं उन्हें मिस नहीं करती हूं, न ही मैंने उन्हें मिस किया। वो मेरी जिंदगी में कोई मायने नहीं रखती हैं। वो एक एक्टर हैं, सहकर्मी के तौर पर मैं उनकी इज्ज़त करती हूं, लेकिन इससे ज्यादा वो मेरी लाइफ में कोई जगह नहीं रखती हैं। मेरे मन नें उनके लिए किसी भी तरह की भावना नहीं है न अच्छी और ना ही बुरी। मुझे लगता है प्यार और नफरत दोनों दिल से होते हैं।’

‘अगर आप किसी से नफरत भी करते हैं तो वो आपके दिल से आता है। लेकिन उससे भी बुरी फीलिगं वो होती है जब आपको किसी के होने न होने से फर्क ही न पड़े। तो बस यही है, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है’।  बता दें कुछ महीने  पहले  बंगाल चुनाव  के बाद कंगना का ट्विटर बैन कर दिया गया था। जिसके बाद  कंगना स्वदेशी ऐप कू पर एक्टिव हो गईं।’

हाल ही में साझा की गई तस्वीर में तापसी साड़ी के साथ जूते और काला चश्मा लगाए नजर आई थीं। इसपर रंगोली चंदेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और तापसी के लुक को कंगना की सस्ती कॉपी बताया है। साथ ही रंगोली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की थी जिसमें उन्होंने तापसी को कंगना का ‘क्रीपी फैन’, बिना टैलंट वाली, जो हमेशा उनके लुक्स को कॉपी करती हैं और ना जाने क्या क्या कह डाला था। बाद में उन्होंने वह स्टेटस हटा दिया और थोड़ी देर बाद उसमें कुछ बदलाव कर के दोबारा साझा किया।

SC on Corona Death: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कोरोना से हुई मौतों पर मुआवजा दे सरकार, राशि भी खुद तय करे

Raj Kaushal No More: नहीं रहे मंदिरा बेदी के पति राज कौशल, दिल का दौरा पड़ने से निधन

Tags

Advertisement