Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dil Juunglee Poster: ‘दिल जंगली’ के लेटेस्ट पोस्टर में साकिब सलीम के साथ मजेदार मूड में नजर आईं तापसी पन्नू

Dil Juunglee Poster: ‘दिल जंगली’ के लेटेस्ट पोस्टर में साकिब सलीम के साथ मजेदार मूड में नजर आईं तापसी पन्नू

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. 16 फरवरी को रिलीज होने वाली ये फिल्म अब 9 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार रहा. फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर में तापसी और साकिब को कॉलेज लाइफ और उसके बाद की जिंदगी को जीते देखा जा सकता हैं.

Advertisement
  • February 27, 2018 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर्स तापसी पन्नू और साकिब सलीम की अपकमिंग फिल्म दिल जंगली का नया पोस्टर रिलीज हुआ हैं. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी बदल गई है. फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की पुष्टि की हैं. इस नए पोस्टर में तापसी और साकिब की कॉलेज लाइफ में मस्ती भरे पल को एंजॉय करते दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी कॉलेज के बाद की जिंदगी दिख रही हैं. 9 मार्च को रिलीज हो रही ‘दिल जंगली’ लव, फ्रेंडशिप, ब्रोमांस जैसे कई इमोशन्‍स को लेकर नजर आने वाली फिल्‍म है.

फिल्म को अलया सेन डायरेक्ट कर रही हैं जबकि ये पूजा इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म है. ‘दिल जंगली’ के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं. यह फिल्म पहले 16 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म अय्यारी के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी भी रिलीज डेट आगे खिसका दी हैं. 2017 साल शुरू होने के साथ ही बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज डेट का आगे बढ़ने का सिलसिला भी बढ़ रहा हैं. 

फिल्म की खासियत यह है कि बड़े पर्दे पर पहली बार साकिब और तापसी पन्नू की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करती हुई दिखाई देगी. फिल्म के प्रमोशन के लिए ये जोड़ी जमकर मेहनत कर रही है. आए दिन तापसी और साकिब सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियो शेयर कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म को प्रोड्यूस एक्टर डायरेक्टर जैकी भगनानी कर रहे हैं. 

अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग फरवरी से शुरू, अभिषेक बच्चन के साथ तापसी पन्नू निभाएंगी अहम भूमिका

OMG कृति सेनन और तापसी पन्नू के ये आ गए कैसे दिन, वुमनिया में 60 साल की बुजुर्ग महिला बनने की तैयारी !

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का नया गाना बंदेया रिलीज, अरिजीत सिंह की खूबसूरत आवाज सुन हो जाएंगे मदहोश

https://youtu.be/Mj_Owd7Nke8

Tags

Advertisement