Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म ‘दिल जंगली’ का ये गाना ‘गजब का है दिन’ देख आ जाएगी आमिर खान और जूही चावला की याद

तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म ‘दिल जंगली’ का ये गाना ‘गजब का है दिन’ देख आ जाएगी आमिर खान और जूही चावला की याद

दिल जंगली का दूसरा गाना 'गजब का है दिन' रिलीज हो गया है ये एक रोमांटिक गाना है जिसे तापसी पन्नू और साकिब सलीम पर फिल्माया गया है. इस गानें को सुनने के बाद आपको फिल्म कयामत से कयामत तक की याद आ गई होगी जिसमें आमिर खान और जूही चावला इस गाने पर रोमांस करते नजर आए थे.  इसी फिल्म के इस गाने को थोड़ा सा बदलाव कर दिल जंगली में तापसी पन्नू और साकिब पर फिल्माया गया है. 

Advertisement
#Dil Juunglee
  • January 27, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: तापसी पन्नू की फिल्म दिल जंगली का दूसरा गाना ‘गजब का है दिन’ रिलीज हो गया है ये एक रोमांटिक गाना है जिसे तापसी पन्नू और साकिब सलीम पर फिल्माया गया है. इस गानें को सुनने के बाद आपको फिल्म कयामत से कयामत तक की याद आ गई होगी जिसमें आमिर खान और जूही चावला इस गाने पर रोमांस करते नजर आए थे.  इसी फिल्म के इस गाने को थोड़ा सा बदलाव कर दिल जंगली में तापसी पन्नू और साकिब पर फिल्माया गया है. 

आपको बता दें कुछ दिनों पहले ‘दिल जंगली’ का पहला गाना ‘नच ले न’ रिलीज हुआ था और इस गाने ने रिलीज के साथ ही धूम मचा दी है. पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का यह गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था. ‘दिल जंगली’ के इस पहले गाने को गुरु रंधावा और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी. इस पंजाबी गाने पर तापसी पन्नू नशे में जमकर झूमती नजर आई. गुरू रंधावा के इस गाने को 24 घंटे से भी कम टाइम में 2 करोड़ से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं. 

‘दिल जंगली’ लव, फ्रेंडशिप, ब्रोमांस जैसे कई इमोशन्‍स को लेकर नजर आने वाली फिल्‍म है. इस फिल्म को अलिया सेन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि पूजा इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म है. ‘दिल जंगली’ के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं. यह फिल्म 16 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म अक्टूबर के एक्शन सीन के लिए डिनो मोरिया से बॉक्सिंग सीख रहे हैं वरुण धवन

अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग फरवरी से शुरू, अभिषेक बच्चन के साथ तापसी पन्नू निभाएंगी अहम भूमिका

 

 

Tags

Advertisement