दिल जंगली का नया गाना 'बंदेया' रिलीज हो गया है ये एक रोमांटिक गाना है जिसे तापसी पन्नू और साकिब सलीम पर फिल्माया गया है. इस गानें को आवाज दी हैं सिंगर अरिजीत सिंह ने. फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी चाहते थें कि बंदेया गाने को केवल अरिजीत ही अपनी आवाज दें क्योंकि इससे पहले अरिजीत ने जैकी की फिल्म यंगिस्तान के लिए सुना ना संगमरमर गाना गाया था जो काफी हिट हुआ था.
मुंबई. तापसी पन्नू और साकिब सलीम की फिल्म दिल जंगली का तीसरा गाना ‘बंदेया’ रिलीज हो गया है ये एक रोमांटिक गाना है जिसे तापसी पन्नू और साकिब सलीम पर फिल्माया गया है जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया हैं. इस गानें को सुनने के बाद आपको अपने खास के साथ बिताए हर वो पल की याद आ जाएगी जिसको याद कर आप कभी मायूस तो कभी खुशी जैसा महसूस करते हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी चाहते थें कि बंदेया गाने को केवल अरिजीत ही अपनी आवाज दें. इसके पीछे भी एक वजह हैं.
साल 2014 में आई जैकी भगनानी की फिल्म यंगिस्तान के सुपरहिट रोमांटिक गाने ‘सुनो ना संगमरमर’ को भी अरिजीत सिंह ने ही गाया था. ये गाना जैकी भगनानी और नेहा शर्मा पर फिल्माया गया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन दोनों पर फिल्माया ये गाना काफी हिट हुआ था और रोमाटिंक सॉन्गस् में से एक था जो और आज भी म्युजिक लवर्स की जुंबा पर हैं. इस गाने की तरह ही जैकी को यकीन है कि दिल जंगली का ये गाना बंदया भी पॉप्युलर होगा.
‘दिल जंगली’ लव, फ्रेंडशिप, ब्रोमांस जैसे कई इमोशन्स को लेकर नजर आने वाली फिल्म है. इस फिल्म को अलिया सेन डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि पूजा इंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनीं फिल्म है. ‘दिल जंगली’ के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं. यह फिल्म 16 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेई की फिल्म अय्यारी के साथ रिलीज होने वाली थी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अय्यारी के चलते आगे बढ़ाई गई तापसी पन्नू की फिल्म दिल जंगली की रिलीज डेट
https://youtu.be/Mj_Owd7Nke8