Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क पर पाकिस्तान ने लगाया बैन, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दी पाक को ये सलाह

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क पर पाकिस्तान ने लगाया बैन, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दी पाक को ये सलाह

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क 3 अगस्त शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. भारत में तो फिल्म की रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा लेकिन पाकिस्तान सेंसर बोर्ड अपने देश में फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक पत्र लिख वहां बसे हिंदुओं और मुस्लिमों को मुल्क न देख पाने का मलाल जताया है.

Advertisement
taapsee pannu rishi kapoor starrer mulk ban in pakistan
  • August 2, 2018 11:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म मुल्क पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है. भारत में शुक्रवार 3 अगस्त को रिलीज हो रही है मुल्क मुस्लिम समुदाय की परेशानियों का हाल बयान करती नजर आएगी. लेकिन अफसोस पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर बैन घोषित कर दिया है. फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान को पत्र लिख इस बात की जानकारी दी.

पत्र में अनुभव ने बताया- हाल ही में मैंने फिल्म मुल्क बनाई है. दुर्भाग्य से आप कानूनी रूप से इसे देख नहीं पाएंगे क्योंकि आपके देश में सेंसर बोर्ड ने इसे देखने पर प्रतिबंधित लगा दिया है. मुझे याद हैं जब फिल्म का ट्रेलर भारत के साथ पाकिस्तान के कई देशों में रिलीज हुआ था तो सभी ने इसके खिलाफ लिखा था. भारत में कुछ ने सोचा कि यह मुस्लिमों के समर्थक में थाऔर पाकिस्तान में कुछ ने इसे मुस्लिमों की रूढ़िवादी की तरह सोचा.

हालांकि ये सच है. मैंने ये बताने पर काफी जोर दिया कि यह फिल्म प्यार के बारे में थी. हिंदू और मुस्लिमों के बीच प्यार. अब सब आपके सामने है. प्रेस ने इसे देखा है और संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों ने भी इसे देखा है. यह मुस्लिमों के समर्थक या उनके विरोध में नहीं है. ना ही पाकिस्तान के समर्थक और उसके विरोध में. यह फिल्म प्यार के बारे में है जो हमारे बीच में होना चाहिए. यह तुम्हारे और मेरे बारे में है.

आपके देश में अल्पसंख्यक के रूप में हिंदू बसे हुए है और हमारे पास मुसलमानों. हम सभी को शांति और सद्भाव के साथ काम करना चाहिए. अब आपसे मैं सवाल पूछता हूं. ऐसा क्यों है कि वे नहीं चाहते कि आप भी ऐसी फिल्म देखें जो सह-अस्तित्व के बारे में बात करती है. मैं जानता हूं, जल्द या बाद में आप तक फिल्म जरुर पहुंचेगी.

कृपया इसे देखें और मुझे अपनी राय दें कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया. मैं वास्तव में चाहता था कि आप सभी कानूनी रूप से यह फिल्म देखे, लेकिन अगर जरूरी है तो आप इसे अवैध रूप से देखें, हालांकि घर पर हमारी डिजिटल टीम पाइरेसी को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.


Mulk Movie Review: मुस्लिम परिवार की परेशानियों पर बनी मुल्क, जैसा ट्रेलर वैसी फिल्म

Mulk Movie Review: समाज को आईना दिखाएगी तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की मुल्क क्योंकि हर मुस्लिम टेररिस्ट नहीं होता

Tags

Advertisement