बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क का ट्रेलर रिलीज हो गया है. देशभक्ति से भरे डायलॉग और एक बेगुनाह के सिर से देशद्रोह का कलंक मिटाने के लिए तापसी कोर्ट रुम में सिस्टम से लड़ती नजर आ रही है. तापसी के साथ आशुतोष राणा भी वकील की भूमिका में हैं जो तापसी को गलत साबित करने पर तुले है.
अनुभव सिन्हा की थ्रिलर फिल्म मुल्क में ऋषि कपूर मुसलमान की भूमिका में हैं जिनके परिवार पर देश से गद्दारी करने का आरोप लगता हैं. फिल्म में तापसी पन्नू एडवोकेट आरती मोहम्मद के किरदार में हैं, जबकि ऋषि कपूर मुराद अली मोहम्मद के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में तापसी का दमदार अभिनय देख दर्शकों को एक बार फिर उनकी फिल्म ‘नाम शबाना’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों की याद दिलाएगा.
इन फिल्मों में तापसी का एक्शन सीक्वेंस जबरदस्त था, वहीं मुल्क में तापसी एक बार फिर एक्शन में नजर आ रही हैं लेकिन एक बेगुनाह परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए जिन्हें लोग देशद्रोह और वापस अपने मुल्क पाकिस्तान जाने के लिए कहते है. फिल्म की शूटिंग बनारस और लखनऊ में की गई है. सच्ची घटना से प्रेरित तापसी पन्नू और ऋषि कपूर की फिल्म मुल्क 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
तापसी इन दिनों अपनी फिल्म सूरमा की भी रिलीज का इंतजार कर रही है. सूरमा भारतीय हॉकी प्लेयर के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की बायोपिक हैं. संदीप सिंह कमर नीचे से पैरालाइज होने के बाद किस तरह अपने खेल में वापसी करते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं फिल्म की कहानी इसी से प्रेरित हैं. फिल्म में संदीप सिंह की भूमिका में दिलजित दोसांझ नजर आएंगे.
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक में चार शव…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…