Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG… कृति सेनन और तापसी पन्नू के ये आ गए कैसे दिन, ‘वुमनिया’ में 60 साल की बुजुर्ग महिला बनने की तैयारी !

OMG… कृति सेनन और तापसी पन्नू के ये आ गए कैसे दिन, ‘वुमनिया’ में 60 साल की बुजुर्ग महिला बनने की तैयारी !

तापसी पन्नु और कृति सेनन फिल्म 'वुमनिया' में 60 साल की बुजुर्ग महिला का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं. फिल्म वुमनिया में तापसी और कृति सफल निशानेबाज की किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म वुमनिया में फलेश बेक स्टोरी हैं.

Advertisement
Taapsee Pannu and Kriti Sanon Both actresses will play 60-year old in Womaniya?
  • February 21, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. तापसी पन्नु और कृति सेनन फिल्म ‘वुमनिया’ में 60 साल की बुजुर्ग महिला का किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म वुमनिया में तापसी और कृति सफल निशानेबाज के किरदार में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म वुमनिया में फलेश बेक स्टोरी हैं, फिल्म में 60 साल की बुजुर्ग महिला अपनी निशानेबाज की कहानी बताती नजर आने वाली हैं. फिल्म को अनुराग कश्यप और विकास बेल प्रोड्यूस कर रहे हैं.

तापसी पन्नु फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म दिल जंगली की प्रमोशन में बिजी हैं. दिल जंगली में तापसी के साथ साकिब सलीम मुख्य किरदार में है. दिल जंगली कॉलेज स्टूडेंट की लव स्टोरी पर बेस्ट हैं. फिल्म के गाने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहे हैं. फिल्म दिल जंगली 9 मार्च को रिलीज होगी.

हॉल ही फिल्म बरेली की बर्फी के लिए कृति सेनन को काफी सराहा गया है. फिल्म में कृति के किरदार और एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. कृति सेनन इन दिनों चड़ीगढ़ में अपनी अलगी फिल्म में अर्जुन पटियाला की शूटिंग में बिजी है. फिल्म अर्जुन पटियाला में दलजीत दोसांझ के साथ मुख्य किरदार में है. फिल्म हाइट डिफरेंस पर है. फिल्म में कम हाइट के लड़के की उससे ज्यादा हाइट की गर्लफ्रेंड पर पूरी कहानी हैं. फिल्म कॉमेडी रिलेशनशिप पर आधारित है. फिल्म में हाइट डिफरेंस को लेकर काफी कॉमेडी हैं. अक्सर कपल में बॉयफ्रेंड की हाइट ज्यादा होती है लेकिन इस फिल्म में गर्लफ्रेंड की हाइट बॉयफ्रेंड से ज्यादा होती हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर और ओरू अडार लव के निर्देशक को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

प्रीति जिंटा संग छेड़छाड़ मामले में बिजनेसमैन नेस वाडिया के खिलाफ 4 साल बाद चार्जशीट दायर

असम टूरिज्म कैलेंडर पर प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों पर कांग्रेस ने किया बवाल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Tags

Advertisement